SK Sabir Boss और RUOK FF काफी फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। उनके चैनल्स पर ढेरों सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
SK Sabir Boss की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 70393167 है।
करियर स्टैट्स
SK Sabir Boss ने 26509 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 8683 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 93892 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.27 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2914 मैच खेले हैं और उन्हें 603 में जीत मिली हैं। इसके अलावा वो 7902 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.42 का है। इसके अलावा 1591 में से उन्होंने 142 सोलो मैच जीते हैं। इस दौरान वो 3236 एलिमिनेशन करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.23 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs X-Mania: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
RUOK FF की Free Fire ID और स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 261109577 है।
करियर स्टैट्स
RUOK FF ने 6604 स्क्वाड मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें 2801 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 31933 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 8.40 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2571 मैचों में से 1060 में जीत दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 8.38 का है और वो 12660 किल्स कर चुके हैं। RUOK FF ने 1647 सोलो मैच में से 502 में जीत हासिल की है। साथ ही वो 6490 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.67 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों यूट्यूबर के Garena Free Fire में काफी बेहतर स्टैट्स है। देखा जाए तो जीत प्रतिशत और किल रेश्यो के मामले में RUOK FF सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों ही मोड में काफी आगे है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs TheDonato: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?