SK Sabir Boss vs Warloop: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स हैं। भारत में इन खिलाड़ियों को देखना सभी पसंद करते हैं। SK Sabir Boss और Warloop दोनों बहुत फेमस हैं। इस आर्टिकल में हम उन दोनों के करियर स्टैट्स की तुलना करेंगे।


SK Sabir Boss vs Warloop: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

SK Sabir Boss

SK Sabir Boss की Free Fire MAX ID 55479535 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

SK Sabir Boss (Image via Garena/Screenshot)
SK Sabir Boss (Image via Garena/Screenshot)

SK Sabir Boss ने अभी तक स्क्वाड मोड में 51284 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 17629 में जीत मिली है। वो यहां 225726 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.71 का है। डुओ मोड की बात करें, तो फिर यहां Sabir ने 3850 मैचों में हिस्सा लेते हुए 749 में जीत दर्ज की है। वो 10977 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.54 का है। सोलो मोड में SK Sabir Boss ने 2195 मैचों में हिस्सा लेते हुए 197 जीत हासिल की है। वो 4799 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.40 का है।


Warloop

Warloop की Free Fire MAX ID 96110073 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Warloop (Image via Garena/Screenshot)
Warloop (Image via Garena/Screenshot)

Warloop ने स्क्वाड मोड में 9499 मैच खेले हैं और उन्हें 1546 में जीत मिली है। वो 26069 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.28 का है। उन्होंने 1383 डुओ मैचों में से 160 में जीत प्राप्त की है। वो 3301 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.70 का है। सोलो मोड में 1023 मैचों में से उन्होंने 91 में जीत दर्ज की है। वो 2069 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है।


तुलना

SK Sabir Boss और Warloop के स्टैट्स काफी जबरदस्त हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Sk Sabir Boss स्क्वाड, सोलो और डुओ तीनों ही मोड में आगे हैं। साथ ही Sabir का ID लेवल भी ज्यादा है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications