SK Sabir Boss Yearly Earning: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के सोशल मीडिया पर कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। SK Sabir Boss काफी लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं और वो लगातार वीडियो डालते हैं।
Sabir के चैनल पर अच्छे व्यूज आते हैं और उनका बड़ा नाम है। इसी वजह से सभी के मन में सवाल होगा कि कि वो सालाना कितनी कमाई करते हैं। इस आर्टिकल में हम SK Sabir Boss की सालाना कमाई, यूट्यूब चैनल और लेवल के बारे में बात करेंगे।
SK Sabir Boss की सालाना कमाई, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवल
Free Fire MAX ID और लेवल
SK Sabir Boss की Free Fire MAX आईडी 55479535 है और वो अभी 91 लेवल पर हैं। वो SSG Kingdom नाम की गिल्ड के लीडर हैं और उनका IGN भी SK Sabir Boss है।
सालाना और मासिक कमाई
SK Sabir Boss की मासिक और सालाना कमाई काफी अच्छी है। Social Blade के अनुसार वो 3.2 हजार डॉलर्स से लेकर 51 हजार डॉलर्स एक महीने में कमाते हैं। भारतीय रुपयों के अनुसार वो महीने के लगभग 2 लाख 67 हजार रूपये से लेकर 42 लाख 87 हजार तक कमाते हैं। सालाना कमाई की बात करें, तो 38.4 हजार डॉलर्स से 6 लाख 14 हजार डॉलर्स कमाते हैं। रुपयों में कन्वर्ट किया जाए, तो साल में वो 32 लाख 15 हजार से लेकर 5 करोड़ 14 लाख रूपये कमाते हैं। यह सिर्फ अनुमान है और अभी तक कुछ तय नहीं है।
यूट्यूब चैनल
SK Sabir Boss ने अपने चैनल की शुरुआत 13 अप्रैल 2017 को थी और अभी तक वो एक्टिव हैं। उन्होंने अभी तक 1,042 वीडियो पोस्ट की है और उनके चैनल पर 5.78 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके चैनल पर 392.61 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वो दो साल पहले लाइव स्ट्रीमिंग करना बंद कर चुके हैं लेकिन वो गेमप्ले वीडियो डालते हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।