Free Fire Max में Sky Angelic Party इवेंट : Angel Dino और रेयर कॉस्मेटिक आइटम कैसे खरीदें?

इवेंट से कॉस्मेटिक आइटम कैसे खरीदें? (Image via Garena)
इवेंट से कॉस्मेटिक आइटम कैसे खरीदें? (Image via Garena)

Sky Angelic Party Event : Free Fire Max में गरेना खिलाड़ियों को इन-गेम कॉस्मेटिक और रेयर आइटम प्रदान करता है और गेमर्स इन रिवार्ड्स को प्राप्त करने में व्यस्त रहते हैं। हालिया में डेवेलपर ने Sky Angelic Party इवेंट को जोड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों को न्यू एक्सक्लूसिव ऑउटफिट मिल रहे हैं।

ये सभी रेयर आइटम है और इतने महंगे होने के कारण कोई भी इनाम मुफ्त में नहीं मिलेगा। प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त करना होगा। ये इवेंट 2 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था। जबकि 08 जनवरी 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है।

खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Sky Angelic Party इवेंट : Angel Dino और रेयर कॉस्मेटिक आइटम कैसे खरीदें?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में Sky Angelic Party इवेंट : Angel Dino और रेयर कॉस्मेटिक आइटम कैसे खरीदें?

Free Fire Max में Sky Anelic Party इवेंट रनिंग पर है। इसमें प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके आकर्षित इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को ड्रा करने के दो विकल्प मिलेंगे। पहला नॉर्मल स्पिन जिसकी कीमत 19 डायमंड्स है और दूसरा सुपर स्पिन जिसकी असली कीमत 99 डायमंड्स है, लेकिन पहली स्पिन 49 डायमंड्स में होंगी। प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज में पांच स्पिन में ग्यारंटी के साथ अनोखा आइटम मिलेगा।

ड्रा करने पर खिलाड़ियों को नीचे मौजदू लिस्ट में से इनाम मिलेंगे:

लेटेस्ट इवेंट का प्राइज पूल (Image via Garena)
लेटेस्ट इवेंट का प्राइज पूल (Image via Garena)

ग्रैंड प्राइज

  • Angel Dino
  • Angelic Sky Top
  • Angelic Hat
  • Angel Flip Flops

कलेक्शन प्राइज

लेटेस्ट इवेंट का कलेक्शन प्राइज (Image via Garena)
लेटेस्ट इवेंट का कलेक्शन प्राइज (Image via Garena)
  • My Dear Teammates (White) #1
  • Exclusive Galaxy Coat
  • Jeans (Stripe)
  • Classic Leopard
  • Rapper Throttle
  • Pickup Truck – Summer Heat
  • Short Skirt
  • Pink Jazz Glasses
  • Final Catastrophe बैकपैक
  • Viking’s Spirit
  • Bathing Ducky लूट बॉक्स
  • Frenzy Bunny लूट बॉक्स
  • Scoped-In स्काइबोर्ड
  • Rapper Underworld सर्फ़बोर्डd
  • Firecracker बोर्ड
  • Clear Skies
  • Beast in the Sky
  • Overcast

नॉर्मल प्राइज

लेटेस्ट इवेंट में मौजूद नॉर्मल प्राइज (Image via Garena)
लेटेस्ट इवेंट में मौजूद नॉर्मल प्राइज (Image via Garena)
  • Cube फ्रेग्मेंट
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 28 फरवरी 2023)
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 28 फरवरी 2023)
  • Skull Hunter (AK + SPAS12) वेपन लूट क्रेट
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • Urban Ragger वेपन लूट क्रेट
  • Bounty टोकन
  • Secret क्लू
  • Summon एयरड्रॉप
  • Pet फ़ूड
  • 50x यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट
  • Scan

Free Fire Max में लेटेस्ट इवेंट से रिवार्ड्स कैसे कलेक्ट करें?

गेमर्स Angelic Party इवेंट से आइटम प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्पिन करके डायमंड्स खर्च करें (Image via Garena)
स्पिन करके डायमंड्स खर्च करें (Image via Garena)

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को बूट करें। लॉबी के राइट साइड कैलेंडर पर टच करें। उसके बाद में Angelic टैब में जाकर लेफ्ट साइड Angelic Party सेक्शन पर टच करें और Go To बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को अपनी पसंद से स्पिन के विकल्प का चयन करना होगा। डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त करें।

सुपर स्पिन में खिलाड़ियों को अनोखे आइटम मिलेंगे जो की हमेशा अकाउंट में रहेंगे। इसके अलावा ग्रैंड प्राइज से इनाम पांच स्पिन में मिलेगा।

स्टेप 3: लगातार स्पिन करके ग्रैंड प्राइज से इनाम ले।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications