Skylord के नाम से प्रसिद्ध अभ्युदय मिश्रा एक ईस्पोर्ट्स प्लेयर और Free Fire यूट्यूबर है। इस समय वो Global Esports का हिस्सा है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।
Skylord की Free Fire ID
Skylord’s Free Fire ID is 77985476.
Skylord के Free Fire स्टैट्स
करियर स्टैट्स
Skylord ने 10943 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 5143 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 35682 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.15 का है। 675 डुओ गेम्स में से उन्होंने 166 में जीत दर्ज की है। Skylord ने सोलो मोड में 614 मैच खेले हैं और उन्हें 115 में जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें;- Shrey YT की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
रैंक स्टैट्स
Skylord ने इस सीजन में 314 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 121 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 772 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4 का रहा है। साथ ही उन्होंने 3 डुओ मैच खेले हैं और उन्हें एक में जीत मिली हैं। 10 सोलो गेम्स में से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)
उनका यूट्यूब चैनल
Skylord ने अपने चैनल की शरूआत जुलाई 2020 में की थी। वो अबतक 93 वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 8 लाख 57 हजार के करीब सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।
उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स
Skylord अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं।
इंस्टाग्राम एकाउंट: यहां क्लिक करें।
ट्विटर एकाउंट: यहां क्लिक करें।
फेसबुक एकाउंट: यहां क्लिक करें।
उनका डिस्कॉर्ड सर्वर भी है जिसे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Black Flag Army की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी