Free Fire Max में Slaughter पार्टी इनक्यूबेटर : इस सप्ताह Phantom Bunny बंडल कैसे प्राप्त करें? 

इनक्यूबेटर आइटम (Image Via Garena)
इनक्यूबेटर आइटम (Image Via Garena)

Incubator Rewards : Free Fire Max के डेवेलपर ने पिछले कुछ सप्ताह में अनोखे और खास आइटम को इन-गेम प्रदान किया है। जैसे बंडल्स, ऑउटफिट, गन स्किन और अन्य इनाम आदि। गेम के अंदर डेवेलपर ने दिसंबर 2019 में Slaughter पार्टी इनक्यूबेटर को पेश किया था, लेकिन डेवेलपर ने फिर से गेम के अंदर सेम इनक्यूबेटर जोड़ा है।

ये रिवॉर्ड्स काफी ज्यादा महंगे होते हैं। इन सभी को खरीदने के लिए डायमंड्स करेंसी को खर्च करना पड़ता है। गेमर्स इस इनक्यूबेटर में से करीबन छः रेयर इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Slaughter पार्टी इनक्यूबेटर : इस सप्ताह Phantom Bunny बंडल कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में Slaughter पार्टी इनक्यूबेटर : इस सप्ताह Phantom Bunny बंडल कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर डेवेलपर ने इनक्यूबेटर को 4 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था। ये करीबन 10 सितंबर 2022 तक रनिंग पर रहेगा। गेमर्स डायरेक्ट बंडल नहीं प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें स्पिन के दौरान मटेरिअल भी मिल सकता है। एक स्पिन की कुल कीमत 40 डायमंड्स है और पांच स्पिन की कीमत 180 डायमंड्स है।

गेमर्स को ड्रा के आधार पर रैंडम इनाम प्राप्त होंगे। ये आइटम उनके लक पर निर्भर करता है। इनक्यूबेटर में मौजूद इनाम की लिस्ट:

यूजर्स को स्पिन में कुल 12 इनाम मिलेंगे (Image via Garnea)
यूजर्स को स्पिन में कुल 12 इनाम मिलेंगे (Image via Garnea)
  • Blueprint: कार्निवाल कार्नेज
  • Skull हंटर वेपन लूट क्रेट
  • Bonfire
  • Lucky पैंट्स क्रेट
  • Shark Attack वेपन लूट क्रेट
  • Pet फूड
  • Evolution स्टोन
  • Pumpkin Flames वेपन लूट क्रेट
  • 100x Memory फ्रेग्मेंट (Iris)
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • Bumblebee लूट क्रेट
  • Deep Sea वारियर्स बैज

गेमर्स को ड्रा के दौरान एवोलुशन स्टोन और ब्लूप्रिंट मिलने वाले हैं। गेमर्स बंडल को कीमत के मुताबिक खरीद सकते हैं।

कुल छः ऑउटफिट (Image via Garena)
कुल छः ऑउटफिट (Image via Garena)
  • The Phantom Bunny बंडल – 3x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 7x एवोलुशन स्टोन
  • The Darling Phantom बंडल – 3x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 7x एवोलुशन स्टोन
  • The Constructor Bunny बंडल – 2x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 5x एवोलुशन स्टोन
  • The Darling Constructor बंडल – 2x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 5x एवोलुशन स्टोन
  • The Hare of Despair बंडल – 1x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 3x एवोलुशन स्टोन
  • The Darling Rampage बंडल – 1x ब्लूप्रिंट : कार्निवाल कार्नेज और 3x एवोलुशन स्टोन

Free Fire Max में इनक्यूबेटर से बंडल कैसे प्राप्त करें?

गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके बंडल प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करना होगा और उसके बाद में लक रॉयल सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर खिलाड़ियों को Slaughter पार्टी इनक्यूबेटर का बटन दिख जाएगा।

स्टेप 3: गेमर्स डायमंड्स का यूज करके स्पिन कर सकते हैं और मटेरियल की मदद से फेवरेट बडंल को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 4: गेमर्स लक रॉयल में जाकर एक्सचेंज सेक्शन में जा सकते हैं और इनक्यूबेटर से बडंल को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports