Slumber Queen की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Slumber Queen (पावी) काफी फेमस तमिल क्रिएटर हैं। वो अपने चैनल पर लगातार वीडियोस डालती हैं। उनके चैनल पर 6 लाख 74 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम Slumber Queen की Free Fire MAX ID और स्टैट्स समेत अन्य चीज़ों के बारे में बात करेंगे।


Slumber Queen की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Slumber Queen की Free Fire MAX ID 525471774 है। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

Slumber Queen के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Slumber Queen के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Slumber Queen ने 1214 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 64 में जीत मिली है। साथ ही वो 2284 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.99 का है। डुओ मोड में 2272 मैचों में से उन्होंने 294 में जीत दर्ज की। वो 3753 किल्स कर पाए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.90 का है। उन्होंने 15844 स्क्वाड मैचों में से 4483 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 32164 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.83 का है।

रैंक स्टैट्स

Slumber Queen के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
Slumber Queen के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

Slumber Queen ने 87 स्क्वाड मैचों में 32 जीत दर्ज की है। वो 339 किल्स कर चुकी हैं और ुका K/D रेश्यो 6.16 का है। उन्होंने एक भी सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है।

नोट: Slumber Queen लगातार Free Fire MAX खेलती हैं और इसी वजह से स्टैट्स में समय के साथ परिवर्तन हो सकता है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Slumber Queen को यूट्यूब पर वीडियोस डालते हुए तीन से ज्यादा साल हो गए हैं। उनके चैनल की शुरुआत सितंबर 2019 में हुई थी। वो 530 से ज्यादा वीडियोस डाल चुकी हैं और उन्हें लगातार अच्छे व्यूज मिलते हैं। अगर इसी तरह से उन्हें मिलती रही तो वो जल्द ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लेंगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now