Sooneeta Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के तगड़े खिलाड़ी हैं और वो वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। Sooneeta बेहतरीन गर्ल गेमर हैं और वो अपने चैनल पर वीडियो डालती हैं। उनके गेमप्ले शानदार होते हैं। इस आर्टिकल में हम Sooneeta की कमाई, असली नाम, फॉलोअर्स और Free Fire MAX लेवल समेत अन्य चीजों के बारे में जानेंगे।
Sooneeta की सालाना कमाई, असली नाम, फॉलोअर्स और Free Fire MAX लेवल
Free Fire MAX लेवल
Sooneeta का असली नाम सुनीता थापा मगर है और उनकी Free Fire MAX ID 131311296 है। वो इस समय 81 लेवल पर हैं और उनका IGN Sooneeta है।
सालाना और महीने की कमाई
Sooneeta चैनल पर बेहद एक्टिव हैं और गेमप्ले वीडियो डालती हैं। वो हर महीने लगभग 4.3K डॉलर्स से लेकर 68.3K डॉलर्स के बीच कमाती हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए, तो करीब 3 लाख 63 हजार से लेकर 57 लाख 68 हजार रूपये के बीच कमाती हैं। Social Blade के अनुसार Sooneeta की एक साल की कुल कमाई 51.2K डॉलर्स डॉलर्स से लेकर 819.9K डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों में हिसाब से वो 43 लाख 23 हजार से लेकर 6 करोड़ लाख 92 हजार रूपये के करीब कमाती हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)
Sooneeta के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Sooneeta चैनल काफी पुराना है और वो एक्टिव रहती हैं। इस चैनल पर अभी 9.02 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 2041 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके इस चैनल पर जा सकते हैं।
Sooneeta इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस पर 6 लाख 27 हजार फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अब तक 272 पोस्ट डाली है। आप यहां क्लिक करके इंस्टाग्राम पेज पर जा सकता है।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।