पिछले कुछ सालों में Free Fire को जबरदस्त सफलता मिली है और लगातार ये गेम फेमस होते जा रहा है। हाल ही में इसे ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। साथ ही गेम के यूट्यूब पर 100 बिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कई लोग इस गेम की स्ट्रीमिंग और वीडियो बनाते हैं। SRV Biraj एक प्रसिद्ध Free Fire प्लेयर है और इस आर्टिकल में हम उनके Free Fire ID के बारे में बात करेंगे।
SRV Biraj की Free Fire ID
उनकी Free Fire ID 540744237 है।
SRV Biraj के Free Fire स्टैट्स
करियर स्टैट्स
बिराज ने 1942 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और इसमें से 350 में उन्हें जीत मिली हैं। उनका K/D रेश्यो 2.17 का है वहीं उन्होंने 3462 किल्स किये हैं।
डुओ मोड में उन्होंने 943 गेम्स खेले हैं और उन्हें 87 में जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने 1646 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.92 का रहा है।
इसके अलावा वो 388 सोलो मैच खेल चुके हैं और उन्हें 21 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 819 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.23 का रहा है।
ये भी पढ़ें;- LOUD BAK की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
रैंक स्टैट्स
इस सीजन में बिराज ने 476 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 77 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही वो 1158 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.90 का रहा है।
इसके अलावा वो 150 डुओ गेम्स में से 19 जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 48 सोलो गेम्स में से 5 में जीत दर्ज की है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं । भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)
ये भी पढ़ें:- 2B Gamer की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी