Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं। कुछ अभी भी यह गेम खेल रहे हैं, वहीं कुछ अन्य तरह की वीडियो डालने लग गए हैं। Starline Raj उनमें से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Starline Raj की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Starline Raj की Free Fire MAX ID 2091011999 है और वो 65 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:
करियर स्टैट्स
Starline Raj स्क्वाड मोड में 1358 मैच खेलते हुए 86 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 2872 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.26 का है। डुओ मोड में 391 मैच खेले हैं और उन्हें 12 में जीत मिली है। वो 489 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.29 का है। Raj ने 1348 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 57 में जीत मिली है। वो 2118 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.64 का है।
रैंक स्टैट्स
Starline Raj ने मौजूदा रैंक सीजन में 28 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2 में जीत दर्ज की है। वो 55 एलिमिनेशन कर चुके हैं और 2.12 का है। वो 10 डुओ मैच में एक भी नहीं जीत पाए हैं। वो 11 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.10 का है। सोलो मोड में उन्होंने 5 मैच में हिस्सा लेकर 1 में जीते हैं। वो 38 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 9.50 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 9 अगस्त 2024 तक के हैं। आगे जाकर अगर वो गेम खेलते हैं, तो स्टैट्स में बदलाव हो सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Starline Raj ने अपने चैनल पर पहली वीडियो 3 साल पहले डाली थी और इसके बाद से ही वो एक्टिव हैं। हालांकि, उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया है। Starline Raj के चैनल पर दो साल से कोई लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो नहीं आई है। वो अपने चैनल पर काफी समय से सिर्फ शॉर्ट वीडियो डाल रहे हैं। वो अब Free Fire MAX नहीं बल्कि गैजेट से जुड़ी वीडियो डालते हैं। उनके चैनल पर 9.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 370 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।