Starline Raj vs SWAM: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स के बीच हमेशा ही फैंस तुलना करते हैं। कुछ प्लेयर लगातार यह गेम खेलते हैं और इसकी वीडियो डालते हैं, तो कुछ काफी कम गेम खेलते हैं। SWAM और Starline Raj से फैंस जरूर परिचित होंगे। दोनों फेमस कंटेंट क्रिएटर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करेंगे।


Starline Raj vs SWAM: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Starline Raj

Starline Raj की Free Fire MAX ID 2091011999 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

Starline Raj (Image via Garena/Screenshot)
Starline Raj (Image via Garena/Screenshot)

Starline Raj स्क्वाड मोड में 1380 मैच खेलते हुए 87 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 2896 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.24 का है। डुओ मोड में 396 मैच खेले हैं और उन्हें 13 में जीत मिली है। वो 497 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.30 का है। Raj ने 1396 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 62 में जीत मिली है। वो 2308 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.73 का है।


SWAM

SWAM की Free Fire MAX ID 260224918 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स दिए गए हैं:

SWAM (Image via Garena/Screenshot)
SWAM (Image via Garena/Screenshot)

SWAM ने करियर मोड में 12402 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2167 में जीत मिली है। वो 29316 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.86 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3685 मैच खेलते हुए 416 में जीत प्राप्त की है। इस मोड में वो 7432 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है। SWAM ने सोलो मोड में 2618 मैच खेले हैं और उन्हें 283 में जीत मिली है। वो 6069 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है।


तुलना

Starline Raj और SWAM दोनों के स्टैट्स काफी अच्छे हैं और वो बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो SWAM आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now