PC पर Free Fire Max को डाउनलोड करने की स्टेप्स, जरूरते और अन्य जानकारी 

PC पर Free Fire Max को डाउनलोड करने की स्टेप्स
PC पर Free Fire Max को डाउनलोड करने की स्टेप्स

Guide : Free Fire Max प्रत्येक अपडेट में फीचर्स और फाइल साइज को बढ़ाता है। इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम को एंड्रॉइड, iOS/IPadOS और अन्य प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। फ्री फायर और मैक्स वर्जन में बेहतरीन ग्राफिक्स होने के बावजूद यह आसानी से सस्ते एंड्रॉइड डिवाइस में खेला जाता है। इसके अलावा प्लेयर्स इस गेम को PC में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

गेमर्स एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करके आसानी से शूटिंग बैटल रॉयल गेम को PC और लैपटॉप पर खेल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम PC पर Free Fire Max को डाउनलोड करने की स्टेप्स, जरूरते और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।


PC पर Free Fire Max को डाउनलोड करने की स्टेप्स, जरूरते और अन्य जानकारी

Bluestacks एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें (Image via Bluestacks)
Bluestacks एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें (Image via Bluestacks)

गेमर्स को सबसे पहले अपने गेमिंग पीसी/लैपटॉप में खास एम्यूलेटर को इंस्टॉल करना होगा। प्रत्येक एम्यूलेटर की अलग-अलग जरूरते होती है और वो खिलाड़ियों को उस आधार पर फीचर्स प्रदान करते हैं। प्रत्यके एम्यूलेटर को प्लेयर्स उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर सबसे सर्वश्रेष्ठ एम्युलेटर्स के बारे में जानकारी दी गई है:

  • NoxPlayer: https://www.bignox.com/
  • BlueStacks: https://www.bluestacks.com/
  • Gameloop: https://www.gameloop.com/
  • LDPlayer: https://www.ldplayer.net/

प्लेयर्स अपनी पसंद के मुताबिक एम्यूलेटर का चयन करें। उसके बाद में PC और लैपटॉप पर इंस्टॉल करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: यूजर्स को ऊपर लिंक दी गई है। एंड्रॉइड एम्यूलेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से EXE फाइल को डाउनलोड करें।

स्टेप 3: फाइल का पूरी तरह से सेट-अप करें।

प्ले स्टोर से गेम को इंस्टॉल करें (Image via Google)
प्ले स्टोर से गेम को इंस्टॉल करें (Image via Google)

स्टेप 4: एम्यूलेटर में खिलाड़ियों को प्ले स्टोर को ओपन करना होगा। उसके बाद में प्लेयर्स Free Fire और Max वर्जन को सर्च करें। स्क्रीन पर एप्लिकेशन दिख जाएगी।

स्टेप 5: प्लेयर्स एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। इंटरनेट स्पीड के आधार पर गेम डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करें।

स्टेप 6: उसके बाद में प्रिफर सोशल मिडिया से अकाउंट को लॉगिन करें।

स्टेप 7: प्लेयर्स को अन्य छोटे-छोटे अपडेट डाउनलोड करना होगा। उसके बाद में गेम का मजा ले।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now