Sudip Sarkar vs TSG Legend: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। कुछ अपने तगड़े गेमप्ले और स्किल का प्रदर्शन करते हैं। Sudip Sarkar और TSG Legend दोनों काफी अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। फैंस उन्हें पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे।


Sudip Sarkar vs TSG Legend: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Sudip Sarkar

Sudip Sarkar की Free Fire MAX ID 97653930 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

Sudip Sarkar (Image via Garena/Screenshot)
Sudip Sarkar (Image via Garena/Screenshot)

Sudip Sarkar ने स्क्वाड मोड में 42441 मैच खेलते हुए 13252 में जीत दर्ज की है। वो 168366 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.77 का है। उन्होंने 1746 डुओ मैच खेले हैं और उन्हें 297 में जीत मिली है। वो इसी बीच 5339 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.68 का है। Sudip ने 1486 सोलो मैच में जगह बनाई और उन्हें 134 में जीत मिली है। वो 3799 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है।


TSG Legend

TSG Legend की Free Fire MAX ID 1119846627 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

TSG Legend (Image via Garena/Screenshot)
TSG Legend (Image via Garena/Screenshot)

TSG Legend ने स्क्वाड मोड में 27150 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 3962 में जीत मिली है। वो 76673 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.31 का है। उन्होंने 1746 डुओ मैचों में जगह बनाते हुए 236 जीत हासिल की है। वो 4112 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.72 का है। सोलो मोड में Legend ने 1798 मैच खेल चुके हैं और उनका 134 में पलड़ा भारी रहा है। वो 3726 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.24 का है।


तुलना

TSG Legend और Sudip Sarkar दोनों की स्किल्स काफी अच्छी है। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में Sudip Sarkar आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now