Free Fire Max में Super किक इवेंट : रेयर फुटबॉल जर्सी और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

रेयर फुटबॉल जर्सी और रिवार्ड्स (Image via Garena)
रेयर फुटबॉल जर्सी और रिवार्ड्स (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में गेम के अंदर न्यू सुपर किक इवेंट लाइव प्रस्तुत कर दिया गया है। इसमें खिलाड़ियों को फुटबॉल थीम आइटम, जर्सी, इमोट, और अन्य आइटम मिलने वाले हैं। प्लेयर्स इस इवेंट में जाकर डायमंड्स की मदद अनुसार ड्रा करके स्पेशल सॉकर टोकन और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

प्लेयर्स को ड्रा करते समय फुटबॉल टोकन भी मिलने वाले हैं। इन टोकन की मदद से आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं। गेम के अंदर इवेंट 22 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था जो कि 19 दिसंबर 2022 तक चलने वाला है। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Super किक इवेंट : रेयर फुटबॉल जर्सी और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में Super किक इवेंट : रेयर फुटबॉल जर्सी और अन्य रिवार्ड्स कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर खिलाड़ियों को Super किक इवेंट प्रदान किया है। इसमें प्लेयर्स को एक स्पिन 40 डायमंड्स खर्च करके करनी होगी। उसके बाद में पांच स्पिन 180 डायमंड्स में कर सकते हैं।

प्लेयर्स को फुटबॉल टोकन के तौर पर स्टोर से आइटम मिलने वाले हैं। प्लेयर्स को नीचे दी गई लिस्ट के आधार पर आइटम मिलने वाले हैं :

एक्सचेंज सेक्शन इवेंट (Image via Garena)
एक्सचेंज सेक्शन इवेंट (Image via Garena)
  • Chrono Top Scorer बंडल – 60 Soccer टोकन
  • Pampas Eagle – 40 Soccer टोकन
  • Iron Tank – 40 Soccer टोकन
  • Bullfighter – 40 Soccer टोकन
  • La Coq Gaulois – 40 Soccer टोकन
  • Three Lions – 40 Soccer टोकन
  • Navigator – 40 Soccer टोकन
  • Red Devils – 40 Soccer टोकन
  • The Claw of Charrua – 40 Soccer टोकन
  • Winged Hussar – 40 Soccer टोकन
  • Aztec Eagle – 40 Soccer टोकन
  • Caribbean Hurricane – 40 Soccer टोकन
  • Golden Caffeine – 40 Soccer टोकन
  • Inca Warrior – 40 Soccer टोकन
  • Taegeuk Tiger – 40 Soccer टोकन
  • Grenade – Magenta Football – 20 Soccer टोकन
  • No. 18 Green Jersey (Bottom) – 20 Soccer टोकन
  • NO. 10 Ruby Jersey (Bottom) – 20 Soccer टोकन
  • Conqueror’s Blue – 20 Soccer टोकन
  • King of Lions – 20 Soccer टोकन
  • Red Seas Breeze – 20 Soccer टोकन
  • Blue Shorts – 20 Soccer टोकन
  • White Hurricane – 20 Soccer टोकन
  • Shadows – 20 Soccer टोकन
  • Shining बूट – 10 Soccer टोकन
  • Silver बूट – 10 Soccer टोकन
  • Chrono – 20 Soccer टोकन
  • Chrono’s Deluxe बंडल – 40 Soccer टोकन
  • Chrono’s Bounty Hunter बंडल – 35 Soccer टोकन
  • Top Scorer इमोट – 40 Soccer टोकन
  • Sii! – 25 Soccer टोकन
  • The Victor – 25 Soccer टोकन
  • Cube फ्रेग्मेंट – 3 Soccer टोकन
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : 31 जनवरी 2022) – 3 Soccer टोकन
  • Cyber Bounty Hunter (AUG + MP5) – 3 Soccer टोकन
  • Cosmic Bounty Hunter वेपन लूट क्रेट – 2 Soccer टोकन
  • Scan – 1 Soccer टोकन
  • Bounty Token – 1 Soccer टोकन\

Free Fire Max में सुपर किक इवेंट आइटम कैसे प्राप्त करें?

नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से सुपर किक इवेंट में हिस्सा लेकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके सुपर किक इवेंट पेच पर टच करके अंदर जाना होगा।
स्पिन करके आइटम आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)
स्पिन करके आइटम आइटम प्राप्त करें (Image via Garena)

स्टेप 2: प्लेयर्स डायमंड्स का उपयोग करके आसानी से रैंडम स्पिन कर सकते हैं और खास इनाम के साथ में Soccer टोकंस को कलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 3: इन टोकन का उपयोग करके स्टोर सेक्शन से आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications