Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स हैं। SWAM काफी शानदार यूट्यूबर हैं और वो अपने जबरदस्त गेमप्ले के कारण चर्चा का विषय रहते हैं। वो शानदार वीडियो डालते हैं और फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस आर्टिकल में हम SWAM की ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर एक नज़र डालने वाले हैं।
SWAM की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
SWAM की Free Fire MAX ID 260224918 है और वो 74 लेवल पर हैं। नीचे उनके करियर स्टैट्स दिए गए हैं:
करियर स्टैट्स
SWAM ने करियर मोड में 12402 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2167 में जीत मिली है। वो 29316 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.86 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3685 मैच खेलते हुए 416 में जीत प्राप्त की है। इस मोड में वो 7432 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है। SWAM ने सोलो मोड में 2618 मैच खेले हैं और उन्हें 283 में जीत मिली है। वो 6069 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 16 जुलाई 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा रैंक सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले हैं। एक मुकाबला डुओ मोड में आया है, तो एक स्क्वाड मोड में।)
यूट्यूब चैनल
SWAM ने अपने चैनल पर पहली वीडियो 3 साल पहले डाली थी और वो अभी भी एक्टिव हैं। उनके चैनल पर अभी 3.23 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 644 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं। वो हर हफ्ते लगभग 2 वीडियो तो जरूर अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हैं। अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो वो उतनी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करते हैं।