Free Fire MAX को लेकर ढेरों भारतीय यूट्यूबर कंटेंट बनाते हैं। Tagaru Gaming को काफी तेजी से आगे बढ़ने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक माना जा कसता है। अभी उनके चैनल पर 2 लाख 83 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वो 31 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। साथ ही उनके डिस्कर सर्वर पर 1000 से ज्यादा मेंबर्स हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Tagaru Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Tagaru Gaming की Free Fire MAX ID 1796765644 है। 1 अक्टूबर 2022 के हिसाब से यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
Tagaru Gaming ने 1039 सोलो मैचों में से 52 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 1824 में जीत दर्ज की है और उनका K/D रेश्यो 1.85 का है। वो अभी तक 2169 डुओ मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने 158 में जीत दर्ज की है। वो 3767 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.87 का है। Tagaru Gaming ने 4079 स्क्वाड मैचों में से 707 में जीत हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 3.16 का है और वो 10640 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Tagaru Gaming ने एक रैंक स्क्वाड मैच खेला है और उन्होंने इसमें 5 किल किए हैं। उन्हें जीत नहीं मिली है लेकिन उनका K/D रेश्यो 7.00 का है।
नोट: Tagaru Gaming के Free Fire MAX स्टैट्स समय के साथ बदल जाते हैं।
Tagaru Gaming का यूट्यूब चैनल
Tagaru Gaming ने एक साल पहले चैनल की शुरुआत की थी। उनकी पहली वीडियो सितंबर 2021 में आई थी और अभी तक वो 178 वीडियो डाल चुके हैं। उनका एक और चैनल है जिसका नाम ‘Tagaru Gaming Live’ है। उस चैनल पर 19.2 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।