Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम कहा जा सकता है। गेम में हमेशा ही नए इवेंट्स आते रहते हैं और इसमें बड़े इनाम मिलते हैं। पिछले कुछ समय से कई शानदार इवेंट्स देखने को मिले हैं।
इस समय भी Free Fire में Light Up Bermuda नाम से इवेंट चल रहा है और इसमें कई सारे शानदार इनाम मौजूद है। इसके साथ ही गेम में गन स्किन्स, इमोट और अन्य कई बढ़िया चीज़ें आने वाली हैं।
Free Fire दिवाली इवेंट 2020 में कैसे किस्सा लें और इनाम जीतें?
इवेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर को देखने को मिली थी और अब ये 15 नवंबर तक चलेगा:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और इवेंट्स के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : इसके बाद 14/11 Diwali के विकल्प पर क्लिक करें और फाइट Light Up Bermuda पर क्लिक करें और ‘Go to’ पर जाएं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए एलीट पास से जुडी छोटी-बड़ी हर जानकारी
स्टेप 3: खिलाडियों को ‘Diya Tokens’ टोकन्स मिलेंगे और उन्हें मिशन्स करके इन्हें हासिल करना होगा।
स्टेप 4: 14 तारीख को वो इन्हें रिडीम कर सकते हैं।
पूल के इनमें में 4 शानदार गन स्किन्स है जिनका नाम- AK- Flaming Red, MP40- Lightning Strike, Scar- Water Elemental और M4A1- Scorching Sands है। इसमें से खिलाडी कोई एक गन स्किन 30 टोकन्स में हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इनमें की सूची में 3 इमोट्स भी हिअ और इसमें से भी किसी एक को हासिल किया जा सकता है।
अगर बरमुंडा को पूरी तरह लाइट अप कर दिया गया तो खिलाडियों को 14 नवंबर को लॉगिन करने पर मैजिक क्यूब मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लाइट अप बरमुंडा इवेंट से जुडी छोटी-बड़ी हर जानकारी