EVENT : Free Fire Max में 6th Anniversary का सेलिब्रेशन काफी धूम-धाम से मनाया गया है। गरेना लगातार सीरीज के आधार पर इवेंट को प्रस्तुत करता रहता है। हाल ही में डेवेलपर ने न्यू टीम अप चैलेंज के पोस्टर को रिवील किया है। इस कैलेंडर के अनुसार इवेंट की जानकारी भी सामने आई है और मुफ्त में मिलने वाले आइटम्स की जानकारी मिली है।
हालांकि, कैलेंडर के पोस्टर से जानकारी मिल रही है कि खिलाड़ियों को अनेक रिवार्ड्स मिलने वाले हैं। जैसे गन स्किन, प्राच्यते, हेड, बॉटम और अन्य चीजें आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में टीम-अप चैलेंज (Team Up Challenge) इवेंट का कैलेंडर सामने आया नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में टीम-अप चैलेंज (Team Up Challenge) इवेंट का कैलेंडर सामने आया
Free Fire Max में गेम के अंदर हाल ही में न्यू कैलेंडर प्रस्तुत होने की संभावना देखने को मिल रही है। इसमें टीम अप चैलेंज इवेंट टैब देखने को मिल रहा है। इसमें खिलाड़ियों को कई इवेंट प्रदान किये जाएंगे।
- Play with Friends – जुलाई 26, 2023, से अगस्त 7, 2023 (Free AN94 – Bliss Popper गन स्किन)
- Elimination Challenge – जुलाई 26, 2023, से जुलाई 31, 2023 (मुफ्त Wasteland Roamer (हेड) और Wasteland Wanderer (हेड))
- Easier with Friends – अगस्त 3, 2023, से अगस्त 7, 2023 (मुफ्त पैराशूट स्किन)
- Daily Missions – जुलाई 26, 2023, से अगस्त 7, 2023 (मुफ्त लेग पॉकेट्स हर दिन)
हर इवेंट की एक स्पेसिफिक टास्क होने वाली है जिसमें खिलाड़ियों को मुफ्त में आइटम प्रदान होंगे।
इन सभी इवेंट्स के बारे में फूल जानकारी :
Play with Friends इवेंट मुफ्त में AN94 – Bliss Popper गन स्किन
इसमें मुफ्त में गन स्किन मिलने वाली है। गेमर्स को फ्रेंड्स के साथ में रिक्वायरमेंट के अनुसार मैच खेलना होगा। इस इवेंट में कुल 18 गेम्स खेलने होंगे। उसके बाद में जाकर मुफ्त में हमेशा के लिए AN94 – Bliss Popper गन स्किन और 3000 गोल्ड, गोल्ड रॉयल वाउचर्स मिलने वाला है।
एलिमिनेशन चैलेंज इवेंट मुफ्त हेड स्किन
इस इवेंट में खिलाड़ियों को ग्राउंड पर दुश्मनों को एलिमिनेट करना होगा। उसके बाद में मुफ्त गन क्रेटस और Wasterland Roamer (हेड) और Wasterland Roamer (हेड) मिलेगा। हालांकि, इवेंट सिमित समय के लिए प्रस्तुत होगा। गेमर्स को उसी समय में कुल 50 एलिमिनेट करना होगा।
हर दिन मिशंस
Free Fire Max में हर दिन मिशन सेक्शन में खिलाड़ियों को प्रतिदिन के मुताबिक मिशन मिलेंगे। गेमर्स मिशन पुरे करके मुफ्त में आइटम प्राप्त करें। दूसरे दिन 4 am कको मिशन चेंज होंगे।
इसियर विथ फ्रेंड्स
इस इवेंट की रिक्वायरमेंट अभी तक रिवील नहीं की गई है। ये 3 अगस्त से प्रस्तुत किया जाएगा। गेमर्स मुफ्त में पैराशूट और अन्य इनाम प्राप्त करेंगे।