SENSITIVITY : Free Fire Max जबरदस्त फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसमें हर दिन न्यू कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स के विकल्प होते हैं। गेमर्स अपनी पसंद की मदद से गन स्किन्स को भी खरीद सकते हैं।
हालांकि, इस टाइटल में ग्राउंड पर खिलाड़ियों को वन-टैप हेडशॉट और सामन्य हेडशॉट मारना काफी बेहतरीन लगता है। खैर, इस आर्टिकल में हम दुरी के आधार पर Free Fire Max में दुश्मनों को क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज में हेडशॉट मारने वाली जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में दुश्मनों को क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज में हेडशॉट मारने वाली जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग
फ्री फायर मैक्स में हर कोई गेमर्स डिवाइस के आधार पर सेंसिटिविटी का उपयोग करना पसंद करते हैं। हालांकि, ग्राउंड पर प्लेयर्स अलग-अलग प्रकार की फाइट लेने उचित समझते हैं। जैसे क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज आदि। इन तीनों में खिलाड़ियों को एडजस्टमेंट के आधार पर सेंसिटिविटी सेट करना चाहिए। गेमर्स नीचे दी गई सेटिंग को कॉपी करके सेट कर सकते हैं और प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट देख सकते हैं :
सेंसिटिविटी सेटिंग
- जनरल : 90 – 100
- रेड डॉट : 85 – 95
- 2x स्कोप : 85 – 95
- 4x स्कोप : 75-85
- स्नाइपर स्कोप : 70-75
- फ्री लुक : 80-90
गेमर्स ऊपर दी गई सेंसिटिविटी को सेट कर सकते हैं। क्योंकि, ये कॉन्फिग्रेशन के आधार पर दी गई है।
Free Fire Max में तीनों रेंज की सेंसिटिविटी कैसे सेट करें?
स्टेप : स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा।
स्टेप 2 : लॉगिन होने के बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 3 : स्क्रीन पर राइट साइड में सबसे ऊपर गियर बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 4 : सेटिंग्स खुल जाएगी। लेफ्ट साइड में बेसिक के नीचे सेंसिटिविटी में जाकर ऊपर दी गई सेटिंग्स को कॉपी कर सकते हैं।