Garena Free Fire Max में ग्लू वॉल सबसे फायदेमंद यूटिलिटी है। ये मैदान पर सभी खिलाड़ियों के द्वारा दुश्मनों से बचने के लिए उपयोग की जाती है। इसके आलावा गरेना के डेवेल्पर्स गेम के अंदर ग्लू वॉल की ताकत को बढ़ाने के लिए लिजेंड्री और रेयर स्किन जोड़ते रहते है।
ग्लू वॉल की मदद से मैदान पर एक कवच बनाया जा सकता है। इसके अंदर खिलाड़ी को कोई दुश्मन हानी नहीं पहुँचा सकता है। हालांकि, गेम के अंदर से लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन को खरीदना काफी मुश्किल माना जाता है। दरअसल, नीचे खिलाड़ियों को लेटेस्ट ग्लू वॉल स्किन के बारे में जानकारी दी गई है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में अब तक की सबसे लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन बताने वाले हैं।
नोट : गरेना फ्री फायर गेम को भारतीय सरकार ने गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। इसलिए, गेमर्स फ्री फायर मैक्स को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में अब तक की सबसे लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन
#3 - Gloo Wall – Deceptive Fearless
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर Deceptive Fearless ग्लू वॉल स्किन सबसे आकर्षित करने वाली वॉल है। इस स्किन को डेवेल्पर्स ने कोलैबोरेशन में शामिल किया गया था। अधिकांश खिलाड़ियों ने इस लिजेंड्री स्किन को BTS II टॉप-अप इवेंट में पेश किया गया था। इस स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है।
#2 - Gloo Wall – Plan Bermuda
गरेना फ्री फायर मैक्स में Plan Bermuda ग्लू वॉल स्किन सबसे अद्भुद है। इस स्किन को डेवेल्पर्स ने Money Heist इवेंट के दौरान इन-गेम शामिल किया गया था। गेमर्स इस लिजेंड्री स्किन को 25 डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते थे।
#1 - Gloo Wall – Victory Charge
Garena Free Fire Max के डेवेल्पर्स गेम के अंदर रेयर और लिजेंड्री इनाम को शामिल करते रहते हैं। Victory Charge ग्लू वॉल स्किन को गेमर्स ने 2021 में शामिल किया गया था। गेमर्स इस स्किन को इवेंट के दौरान खरीद सकते थे।