Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स 

Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स
Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स

Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, और भारत में Free Fire को खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। लेकिन, Free Fire को एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC पर खेल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को 2021 में PC पर खेलने के लिए 3 अनोखे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स


Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स

Free Fire को PC पर एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके खेल सकते हैं, नीचे कुछ अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स के बारे में जानकारी दी गई है:

#1 - LDPlay

youtube-cover

LDPlayer ये खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प है, PC पर Free Fire गेम को खेलने के लिए इस एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमला कर सकते हैं। LDplayer को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • प्रोसेसर: इंटेल और AMD
  • विंडोज: 7/8/8.1/10
  • RAM: 2GM मेमोरी
  • HDD: 36GB हार्ड डिस्क स्पेस

#2 - BlueStacks

Bluestacks
Bluestacks

Bluestacks सबसे फेमस एंड्रॉइड एम्यूलेटर है, जिसे सबसे ज्यादा गेमर्स उपयोग करते हैं। ये खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। Bluestacks को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • प्रोसेसर: इंटेल और AMD
  • विंडोज: विंडोज 7 से ऊपर
  • RAM: 2GB मेमोरी
  • HDD: 5GB हार्ड डिस्ट स्पेस

#3 Nox Player

youtube-cover

Noxplayer का इस्तेमाल PC/लैपटॉप पर गेम्स खेलने के लिए किया जाता है। ये एक एंड्रॉइड एम्यूलेटर है। जिसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मिनिमम सिस्टम की जरूरत

  • प्रोसेसर: इंटेल और AMD
  • विंडोज: विंडोज 10/8.1/8/7
  • RAM: 2 GB मेमोरी
  • स्टोरेंज: 1.5GB हार्ड डिस्ट स्पेस

नोट: ऊपर मौजूद तीनों एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC/लैपटॉप पर Free Fire का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे फोंट्स का उपयोग करके प्रोफेशनल नाम कैसे बनाएं?

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now