Free Fire Max में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट की सलाह : मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं? 

100% बोनस टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
100% बोनस टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)

Diamonds : Free Fire Max में Light Fest खिलाड़ियों को मजेदार इवेंट प्रदान कर रहा है। 24 अक्टूबर 2022 को पीक डे का सेलिब्रेशन किया गया था। इस दिन अलग-अलग प्रकार के कई इवेंट को जोड़ा गया था। डेवेलपर ने खिलाड़ियों को 100% बोनस टॉप-अप इवेंट भी प्रदान किया गया था। इस इवेंट में खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदने पर 100% बोनस मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम बोनस टॉप-अप इवेंट पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट की सलाह : मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

youtube-cover

Free Fire Max में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट 24 अक्टूबर 2022 को जोड़ा गया था। ये 28 अक्टूबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस इवेंट के दौरान गेमर्स अगर इन-गेम से डायमंड्स का टॉप-अप करते हैं तो आसानी से बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों को डायमंड्स के टॉप-अप करने पर मिलने वाले बोनस की जानकारी दी गई है:

  • 100 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर : 100 डायमंड्स मुफ्त
  • 300 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर : 200 डायमंड्स मुफ्त
  • 500 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर : 200 डायमंड्स मुफ्त
  • 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर : 500 डायमंड्स मुफ्त

गेमर्स 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर कुल 1000 डायमंड्स बोनस प्राप्त कर सकते हैं और इवेंट में जाकर बोनस को क्लैम कर सकते हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करके 100% बोनस कैसे क्लैम करें?

गेमर्स नीचे दी गई सलाह को फॉलो करके आसानी से 100% बोनस को क्लैम कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करके डायमंड वाली बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करना होगा। गेमर्स कीमत के तौर पर पेमेंट करें।

स्टेप 3: डायमंड्स खरीदने के बाद में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट के अंदर जाकर खिलाड़ियों को बोनस को क्लैम करना होगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications