Unique Names : Free Fire Max का दिन-प्रतिदिन फेनबेस बढ़ते जा रहा है। हर कोई गेम के अंदर खुद को अनोखे तरीके से रिप्रेसेंट करना चाहता है। प्लेयर्स को अनेक कस्टमाइज विकल्प मिल जाते हैं जैसे की नेम को बदलना और ऑउटफिट का इस्तेमाल करना।
गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा पेट होता है। नए प्लेयर्स को जानकारी नहीं होती है तो वो डिफ़ॉल्ट नेम का उपयोग करते हैं। अगर पहली बार पेट नेम बदलना है तो खिलाड़ियों को उसका कोई भी चार्ज नहीं लगता है। हालांकि, कोई प्लेयर्स पेट नेम को दूसरी बार बदलना चाहता है तो उसे 290 डायमंड्स में नेम चेंज कार्ड खरीदना पड़ेगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में पेट के नाम को अनोखा और स्टाइलिश बनाने की सलाह चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में पेट के नाम को अनोखा और स्टाइलिश बनाने की सलाह
वो प्लेयर्स जो अपने पेट के लिए स्टाइलिश और अनोखे निकनेम बनाना चाहते हैं तो वह जनरेटर्स वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। Nickfinder (https://nickfinder.com/) और Free Fire Name (https://www.freefire-name.com/) ये दो सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है जो खिलाड़ियों को खास पेट नेम्स प्रदान करती है।
अगर नाम के अंदर स्टाइलिश फोंट्स और अनोखे सिम्बॉल्स का उपयोग करना है तो प्लेयर्स Lingojam (https://lingojam.com/StylishNameMaker) जनरेटर वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
Garena Free Fire Max और Free Fire में पेट्स के अनोखे नेम को बनाने के लिए दी गई स्टेप्स को फॉलो करें :
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले डिवाइस में ब्राउज़र में जाकर ऊपर दी गई वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: प्लेयर्स को टेक्स्ट बॉक्स में नेम टाइप करने के तुरंत बाद स्क्रीन पर फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने नेम्स दिख जाएंगे।
स्टेप 3: स्क्रीन पर प्राप्त नतीजों में से नेम का चयन करें। कॉपी करके प्लेयर्स को डायरेक्ट गेम के अंदर जाना होगा।
स्टेप 4: प्लेयर्स Free Fire और Max वर्जन को ओपन करें। प्रिफर मेथड के अनुसार गेम की लॉबी में जाए।
स्टेप 6: गेम में आने के बाद प्लेयर्स को पेट सेक्शन को ओपन करें।
स्टेप 7: डिज़ायर पेट का चयन करें। एडिट वाले बटन पर स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। प्लेयर्स को कॉपी किए नेम को टाइप करना होगा।