Free Fire के अंदर डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है, करेंसी को खरीदने के लिए इंटरनेट पर अनेक तरिके मौजूद है। लेकिन Codashop और इन-गेम का उपयोग कर सकते हैं। यह तरिके कई सारे खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किये जाते हैं।
लेकिन, नए खिलाड़ी इन-गेम आइटम्स प्राप्त करने के लिए डायमंड्स का टॉप-अप करना चाहते हैं। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के तरिके पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido से 50% डिस्काउंट में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के तरिके
#1 - Codashop
Codashop डायमंड्स का टॉप-अप करने के साथ डिजिटल तरिके भी प्रदान करता है। Codashop से डायमंड्स प्राप्त करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करें, और Free Fire ID से लॉगिन करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर सभी टॉप-अप करने के नतीजें प्राप्त हो जाएंगे। किसी एक का चयन करें और खरीदें।
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
#2 - इन-गेम
कई सारे खिलाड़ी इन-गेम सेंटर से डायमंड्स खरीदने की इच्छा रखते हैं, नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और स्क्रीन पर डायमंड वाली बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में पुर्गाटोरी मैप को किस प्रकार डाउनलोड करें?
स्टेप 2: इन-गेम सेंटर कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें, और पेमेंट करें। कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
इन-गेम सेंटर डायमंड्स की कीमत
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स