Free Fire दुनिया का सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 111 डॉट्स स्टूडियो ने बनाया था और Garena के डेवेलपर ने गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। इस समय फ्री फायर को कुल 1 अरब से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है।
Free Fire में खिलाड़ियों के लिए अनेक आकर्षक आइटम्स मौजूद है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, बंदूक स्किन, ग्लू वॉल स्किन्स, और इमोट्स आदि। हालांकि, गेम के अंदर इन इनाम को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स को आवश्यकता होती है। किन्तु, हर प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप नहीं कर पाता है।
इसलिए, सभी फ्री फायर प्लेयर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में आज का रिडीम कोड: मुफ्त में रिवॉड्स कैसे पाएं बताने वाले हैं।
Free Fire में आज का रिडीम कोड: मुफ्त में रिवॉड्स कैसे पाएं?
Garena Free Fire के डेवेलपर खिलाड़ियों को अनोखे और बेहतरीन इनाम प्रदान करता है। इस समय भी गेम के स्टोर सेक्शन में यूनिक चीज़ें मौजूद है। जिन्हें प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स की जरूरत होती है। परंतु, डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है।
हालांकि, अनेक प्लेयर्स के जेब मे इतने पैसे नहीं होते हैं, की वह डायमंड्स का टॉप-अप कर सके। इसलिए, बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स मुफ्त में आइटम्स प्राप्त करने के Redeem Codes का इस्तेमाल करते हैं।
डेवेलपर सर्वर के अनुसार रिडीम कोड लॉन्च करते हैं। फ्री फायर के अंदर मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए आज का रिडीम कोड यहां मौजूद है:
रिडीम कोड : F364 5TRG FNVJ
Free Fire में Redeem Code का उपयोग कैसे करें?
Free Fire में रिडीम कोड का यूज करके मुफ्त इनाम प्राप्त कर सकते हैं। किन्तु, रिडीम कोड का इस्तेमाल करने के लिए Rewards Redemption वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता है। यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: वेबसाइट की स्क्रीन पर अनेक विकल्प दिख जाएंगे। जैसे फेसबुक, वीके, ट्विटर, गूगल, और एप्पल आदि।
स्टेप 3: अपनी पसंद के अनुसार एक विकल्प का चयन करके लॉगिन करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। इस बॉक्स में रेडीम कोड टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 5: कन्फर्म बटन पर क्लिक करें। 24 घंटों के अंदर इनाम को मेल बॉक्स में सेंड कर दिया जाएगा।