Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर Tom Settan से सभी परिचित होंगे। उनका असली नाम अभयाजीत है और वो मलयालम में वीडियो डालते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Tom Settan की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Tom Settan की Free Fire MAX ID 347403523 है और वो 77 लेवल पर हैं। उनका IGN Tom_Settan है और नीचे उन दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Tom Settan ने अभी तक स्क्वाड मोड में 15664 मैच खेले हैं और उन्हें 3385 में जीत मिली है। वो 37819 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.08 का है। उन्होंने 1698 डुओ मैचों में जगह बनाते हुए 293 में जीत प्राप्त की थी। वो 3746 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.67 का है। Tom Settan ने 999 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 65 में जीत मिली है। वो 1648 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 76 का है।
रैंक स्टैट्स
Tom Settan ने मौजूदा रैंक सीजन में 188 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 101 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 1237 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 14.22 का है। मौजूदा रैंक सीजन में सोलो या डुओ मोड में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 22 जनवरी 2025 तक के हैं। आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Tom Settan ने चार साल पहले चैनल पर वीडियो डालना शुरू किया था। इसके बाद से उन्होंने हर तरह की वीडियो डाली और लाइव स्ट्रीमिंग भी की लेकिन 5 महीनों से वो एक्टिव नहीं हैं। उनके चैनल पर 3 लाख 89 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 716 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।