Free Fire और Free Fire Max की तरह 500MB के अंदर 3 शानदार फीचर्स प्रदान करने वाले गेम्स 

500MB के अंदर गेम्स (Image via Garena)
500MB के अंदर गेम्स (Image via Garena)

Under 500MB Games : Free Fire और Free Fire Max दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इन दोनों गेम की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण है कि प्लेयर्स सस्ते डिवाइस में आसानी से मजा ले सकते हैं। इन बैटल रॉयल गेम के अंदर दो महीने में खास फीचर्स और बदलाव के लिए अपडेट जोड़ा जाता है, जो खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire और मैक्स वर्जन की तरह 3 शानदार फीचर्स प्रदान करने वाले बैटल रॉयल गेम्स पर चर्चा करने वाले हैं।

Ad

Free Fire और Free Fire Max की तरह 500MB के अंदर 3 शानदार फीचर्स प्रदान करने वाले गेम्स

1) Survival: Fire Battlegrounds

youtube-cover
Ad

इस बैटल रॉयल गेम को प्लेयर्स बीना इंटरनेट के मजा ले सकते हैं। ये एक सिंगल शूटर गेम है जो बढ़िया सर्वाइवल चैलेंज प्रदान करता है। ये फ्री फायर की तरह फीचर्स प्रदान करता है। प्लेयर्स मैदान पर दुश्मन को कील करने के लिए पहली और दूसरी गन्स पिक कर सकते हैं। इस गेम के अंदर स्नाइपर राइफल, शॉटगन, असॉल्ट राइफल और अन्य गन्स आदि।

साइज : 381 MB

मोबाइल गेमर्स यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।


2) Cover Fire: Offline Shooting

youtube-cover
Ad

फ्री फायर और मैक्स वर्जन में जो प्लेयर्स स्नाइपर का काफी मजा लेता है, तो वह न्यू एक्शन मोड में स्नाइपर Ops एलीट का मजा ले सकते हैं। इस गेम के अंदर काफी स्किल्स और क्लास वाले प्लेयर्स मौजदू है। इस बैटल रॉयल गेम का कंट्रोल फ्री फायर का अनुभव प्रदान करता है।

साइज : 328 MB

मोबाइल गेमर्स यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।


3) Blood Rivals – Survival Battlegrounds FPS Shooter

youtube-cover
Ad

इस बैटल रॉयल गेम का ग्राफिक्स खिलाड़ियों को फ्री फायर की तरह अनुभव और व्यू देता है। इस गेम में AI बोट्स, बिगनर्स काफी मजा प्रदान करते हैं। इस बैटल रॉयल को काफी अनोखे तरीके से डिजाइन किया हुआ है जो प्लेयर्स को आकर्षित करता है। आपको बता दें, गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग और मिलियन में डाउनलोड किया हुआ है।

साइज : 183 MB

मोबाइल गेमर्स यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications