Free Fire E-sports कम्युनिटी में सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। यह सभी खिलाड़ियों को यूनिक एबिलिटी वाले कैरेक्टर्स प्रदान करता है, Free Fire में इस समय 39 ताकतवर कैरेक्टर्स मौजूद है इन सभी की एक अलग ताकत होती है।
Free Fire के अंदर बेहद सारे शक्तिशाली कैरेक्टर्स होने के कारण लोगों को समज नहीं आता है, कौन-सा कैरेक्टर खरीदें इसलिए उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल इस आर्टिकल में हम लोगों के लिए Free Fire के अंदर इस समय खरीदने के लिए 3 कैरेक्टर्स के विकल्प बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मई 2021 में 3 कैरेक्टर्स के विकल्प
इस आर्टिकल में हम कैरेक्टर्स की ताकत को ध्यान में रखते हुए तीनों कैरेक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें लोगों के लिए कैरेक्टर्स का चयन करने में आसानी होगी:
#1 - Xayne
Free Fire के अंदर Xayne कैरेक्टर को OB27 अपडेट में जोड़ा गया है, जिसमें Xtreme Encounter नाम की ताकत मौजूद है। यह फीमेल कैरेक्टर्स में सबसे शक्तिशाली है। यह खिलाड़ी की बेस लेवल 80HP बढ़ जाती हैं। इसके द्वारा ग्लू वॉल और शील्ड्स का डैमेज 40% तक बढ़ जाता है। इसका इफेक्ट 10 सेकण्ड्स का होता है। इसके आलावा इसका कुलडाउन टाइम 150 सेकण्ड्स का है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में मौजूद सारे कैरेक्टर्स की पूरी लिस्ट
#2 - Chrono
Free Fire के अंदर Chrono यह रोनाल्डो पट आधारित कैरेक्टर है, जिसमें टाइम-टर्नर नाम की ताकत मौजूद है। यह दुश्मन के ब्लॉक को 600 का डैमेज देता है। डायरेक्ट रश करने में दुश्मनो के मुकाबले बेहतर होता है। यह शील्ड बनाकर टीममेट्स को आसानी से रिवाइव करता है जो काफी फायदेमंद है।
#3 - DJ Alok
Free Fire में DJ Alok भी लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिसमें ड्राप द बीट नाम की ताकत मौजूद है। यह 5 मीटर के दायरे में 10% स्पीड मूवमेंट बढ़ाता है। यह एक अग्रेसिव कैरेक्टर है जो लेवल 6 पर बेहद ताकतवर हो जाता है। लोगों के लिए DJ Alok का विकल्प काफी बेहतर हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire खेलने के लिए 3 एम्यूलेटर्स जिन्हें सस्ते PC पर उपयोग किया जा सकता है