Sigma बैटल रॉयल गेम के पॉपुलर होने के 3 बड़े कारण

Sigma बैटल रॉयल (Image via Google)
Sigma बैटल रॉयल (Image via Google)

Sigma : वर्तमान में गेमिंग कम्युनिटी में Sigma बैटल रॉयल गेम काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है। क्योंकि, इस गेम के अनोखे फीचर्स खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। इस गेम को स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड के डेवेलपर ने लॉन्च किया था।

गेम को गूगल प्ले स्टोर पर सिर्फ 48 घंटों के लिए लॉन्च किया गया था। इतने कम समय में Sigma बैटल रॉयल गेम को करीबन 500K खिलाड़ियों के द्वारा इंस्टॉल किया गया था। अधिकांश न्यूज के द्वारा SIgma गेम को Free Fire Lite का भी टैग दिया जा रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम सिग्मा बैटल रॉयल गेम के पॉपुलर होने के 3 सबसे बड़े कारण पर चर्चा करने वाले हैं।


Sigma बैटल रॉयल गेम के पॉपुलर होने के 3 बड़े कारण

1) मिनिमम डाउनलोड साइज

youtube-cover

सिग्मा बैटल रॉयल गेम दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने का सबसे पहला कारण है कि इस गेम की साइज सबसे कम रखी गई है। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को लॉन्च करने के बाद यूजर्स ने सिर्फ 280MB खर्च करके डिवाइस में इंस्टॉल किया था। इतनी कम साइज में अच्छे फीचर्स वाला बैटल रॉयल गेम हर कोई डाउनलोड करेगा।


2) सस्ते डिवाइस के लिए फायदेमंद

youtube-cover

सिग्मा बॉटल रॉयल गेम का दूसरा पॉपुलर होने का कारण है कि वो आसानी से सस्ते डिवाइस में रन करता है। इस गेम को किसी भी डिवाइस में डाउनलोड करके मजा ले सकते हैं। भारत में अधिकांश गेमर्स के पास सस्ते मोबाइल डिवाइस होते हैं। इस वजह से वो कम स्पेसिफिकेशन वाले गेम को प्रिफर करते हैं।


3) शानदार अल्ट्रा ग्राफिक्स

youtube-cover

हर बैटल रॉयल गेम गेमिंग कम्युनिटी में उसके ग्राफिक्स के आधार पर खेला जाता है। सिग्मा बैटल रॉयल गेम का सबसे बड़ा कारण है कि इतनी कम साइज में शानदार और अल्ट्रा ग्राफिक्स प्रदान किया। इस वजह से प्लेयर्स सिग्मा बैटल रॉयल गेम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इस गेम को 48 घंटों के बाद गूगल के डेवेलपर ने प्ले स्टोर से प्राइवेसी के चलते रिमूव कर दिया था। इस वजह से अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ वेबसाइट पर डाउनलोड लिंक मौजदू है।

नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now