Garena Free Fire यह दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिन्हें एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छे फीचर्स जोड़ते रहते हैं। लेकिन, कई सारे प्लेयर्स के पास सस्ते मोबाइल होने के कारण वह Free Fire को नहीं डाउनलोड कर पाते हैं।
वह इंटरनेट की मदद से Free Fire की तरह गेम्स की तलाश में रहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 3 गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 ऑफलाइन गेम्स के विकल्प
Free Fire की तरह 3 गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं?
#1 - बैटल रॉयल FPS शूटर
बैटल रॉयल FPS शूटर खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर Free Fire की तरह गन्स उपलब्ध है। यह खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाली गन स्किन्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर अच्छे करक्टेर्स के विकल्प है। बैटल रॉयल गेम का साइज 75MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#2 - PVP शूटिंग बैटल ऑफलाइन और ऑनलाइन
PVP शूटिंग गेम को खिलाड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का उपयोग करके खेल सकते हैं। यह गेम खिलाड़ियों को ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स के साथ व्हीकल भी प्रदान करता है। इस गेम को दोस्तों के साथ मजा ले सकते हैं। PVP शूटिंग गेम का साइज 74MB का है, जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#3 - फ्री सर्वाइवल
फ्री सर्वाइवल Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम है, यह अच्छी गन्स के साथ शानदार ग्राफिक्स प्रदान करता है। इस गेम को खिलाड़ी आसानी से सस्ते मोबाइल में खेल सकते हैं। यह गेम बिना इंटरनेट कनेक्शन के चलता है। फ्री सर्वाइवल का साइज 120MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में पिंग और FPS कैसे चैक कर सकते हैं?