Free Fire Max में रैंक मोड के अंदर सबसे ज्यादा संख्या में इस्तेमाल होने वाले 3 ताकतवर कैरेक्टर्स

3 ताकतवर कैरेक्टर्स (Image via Garena)
3 ताकतवर कैरेक्टर्स (Image via Garena)

CHARACTERS : Garena Free Fire Max में कैरेक्टर्स गेम का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। स्टोर सेक्शन में अनगिनत संख्या में कैरेक्टर्स मौजूद है जिसमें अनोखी ताकत होती है। हालांकि, सभी गेमर्स ज्यादातर क्लैश स्क्वाड मोड को खेलना प्रिफर करते हैं। इस मोड में ताकतवर कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना रैंक पॉइंट्स को बढ़ाने में मदद करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम ताकतवर कैरेक्टर्स पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में रैंक मोड के अंदर सबसे ज्यादा संख्या में इस्तेमाल होने वाले 3 ताकतवर कैरेक्टर्स

1) Alok

Alok कैरेक्टर (Image via Garena)
Alok कैरेक्टर (Image via Garena)

ताकत - ड्रॉप द बीट

Ad

Free Fire Max में इन-गेम शुरुआत से अभी तक DJ Alok सबसे ताकतवर कैरेक्टर है जिसमें ड्रॉप द बीट नाम की ताकत है। ये हीलिंग का कांस्टेंट फ्लो प्रदान करता है। ये 5 मीटर के दायरे में 15% स्पीड मूवमेंट को बढ़ाता है और 5HP को बढ़ाता है। इसका कुल डाउन समय 45 सेकंड्स का है।


2) K

K कैरेक्टर (Image via Garena)
K कैरेक्टर (Image via Garena)

ताकत - मास्टर ऑफ आल

Ad

Free Fire Max में K कैरेक्टर रैंक मोड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मास्टर ऑफ आल नाम की खतरनाक ताकत है।

साइकोलॉजी : हर दो सेकंड्स में 2 EP रिकवर करता है। जब तक 150 EP नहीं हो जाती है।

जिउ-जित्सु : EP परिवर्तन रेट से 500% इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है।


3) Chrono

Chrono कैरेक्टर (Image via Garena)
Chrono कैरेक्टर (Image via Garena)

ताकत - टाइम टर्नर

Ad

फ्री फायर मैक्स में Chrono कैरेक्टर की ताकत को OB30 के पेच अपडेट में बदल दी थी। इस कैरेक्टर का इस्तेमाल ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है।

टाइम टर्नर ताकतवर शील्ड बनाता है। इसमें कोई भी दुश्मन खिलाड़ी को डैमेज नहीं दे सकता है। ये स्पीड मूवमेंट को 10% तक बढ़ाता है। इस पात्र की ताकत एक बार में 10 सेकंड्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका कुल डाउन समय 220 सेकंड्स का है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications