CHARACTERS : Garena Free Fire Max में कैरेक्टर्स गेम का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। स्टोर सेक्शन में अनगिनत संख्या में कैरेक्टर्स मौजूद है जिसमें अनोखी ताकत होती है। हालांकि, सभी गेमर्स ज्यादातर क्लैश स्क्वाड मोड को खेलना प्रिफर करते हैं। इस मोड में ताकतवर कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना रैंक पॉइंट्स को बढ़ाने में मदद करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम ताकतवर कैरेक्टर्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में रैंक मोड के अंदर सबसे ज्यादा संख्या में इस्तेमाल होने वाले 3 ताकतवर कैरेक्टर्स
1) Alok
ताकत - ड्रॉप द बीट
Free Fire Max में इन-गेम शुरुआत से अभी तक DJ Alok सबसे ताकतवर कैरेक्टर है जिसमें ड्रॉप द बीट नाम की ताकत है। ये हीलिंग का कांस्टेंट फ्लो प्रदान करता है। ये 5 मीटर के दायरे में 15% स्पीड मूवमेंट को बढ़ाता है और 5HP को बढ़ाता है। इसका कुल डाउन समय 45 सेकंड्स का है।
2) K
ताकत - मास्टर ऑफ आल
Free Fire Max में K कैरेक्टर रैंक मोड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मास्टर ऑफ आल नाम की खतरनाक ताकत है।
साइकोलॉजी : हर दो सेकंड्स में 2 EP रिकवर करता है। जब तक 150 EP नहीं हो जाती है।
जिउ-जित्सु : EP परिवर्तन रेट से 500% इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है।
3) Chrono
ताकत - टाइम टर्नर
फ्री फायर मैक्स में Chrono कैरेक्टर की ताकत को OB30 के पेच अपडेट में बदल दी थी। इस कैरेक्टर का इस्तेमाल ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है।
टाइम टर्नर ताकतवर शील्ड बनाता है। इसमें कोई भी दुश्मन खिलाड़ी को डैमेज नहीं दे सकता है। ये स्पीड मूवमेंट को 10% तक बढ़ाता है। इस पात्र की ताकत एक बार में 10 सेकंड्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका कुल डाउन समय 220 सेकंड्स का है।