GLOO WALL : Free Fire Max में ग्लू वॉल सबसे प्रभावित करने वाला आइटम है। इन-गेम खिलाड़ियों के द्वारा यूटिलिटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। गेमर्स दुश्मनों से तुरंत बचने के लिए ग्लू वॉल का इस्तेमाल करते हैं।
डेवेलपर खिलाड़ियों की इन-गेम रूचि बनाने के लिए रेयर और लैजेंड्री स्किन्स जोड़ते रहते हैं। गेमर्स इन-गेम जाकर अपनी पसंद के आधार पर आइटम को खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन्स
3) Nuclear Bunker
The Nuclear Bunker ग्लू वॉल स्किन सबसे लोकप्रिय मानी जाती है। ये थीम "nuclear" पर आधारित है। ये स्किन खिलाड़ियों के द्वारा Tribal Scarf टॉप-अप इवेंट अप्रैल 2020 में जोड़ी गई थी। नीचे दी गई रिक्वायरमेंट के आधार पर स्किन मिली थी:
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करें : मुफ्त में Nuclear Bunker ग्लू वॉल ले
- 500 डायमंड्स का टॉप-अप करें : मुफ्त में Tribal Scarf ले
2) Ancient Order
Free Fire Max में Ancient Order ग्लू वॉल स्किन एलीट पास सीजन 24 में प्री-आर्डर के दौरान जोड़ी गई थी। ये स्किन खिलाड़ियों को बोनस के तोर पर मुफ्त में मिली थी।
इस स्किन का इंटरफ़ेस अनोखा है जिसे ब्लैक और व्हाइट कलर के कॉम्बो से बनाया गया है। ये स्किन खिलाड़ियों को काफी पसंद आई थी।
1) Gloo Ramp
गेम के अंदर Gloo Ramp सबसे आकर्षित करने वाली स्किन है। इस स्किन को अनोखी तरह से डिजाइन किया गया है। ये दूसरी स्किन के मुकाबले अलग तरह से कवर में लगाई जाती है जो खिलाड़ियों को प्रभावित करती है। इस स्किन की साइज भी काफी छोटी रखी गई है। इसमें दुश्मन हावी हो सकता है।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।