Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे बेहतरीन विकल्प

मुफ्त में डायमंड्स पाने के 3 विकल्प (Image via Garena)
मुफ्त में डायमंड्स पाने के 3 विकल्प (Image via Garena)

Free Diamonds : Free Fire Max गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और डायमंड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस गेम की करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है।

दरअसल, इंटरनेट पर मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके मौजूद हैं। यूजर्स इन तरीकों का इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स पाने के 3 विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।

नोट : ये आर्टिकल राइटर के आधार पर दिया हुआ है।


Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 सबसे बेहतरीन विकल्प

1) कस्टम रूम गिव-वे और लोकल फ्री फायर मैक्स टूर्नामेंट्स

youtube-cover

Free Fire Max गेम को अनेक कंटेंट क्रिएटर्स भविष्य के तौर पर खेलना पसंद करते हैं। वो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए गिव-वे और टूर्नामेंट्स का आयोजन करते हैं। गेमर्स इन सभी आयोजित इवेंट में हिस्सा लेकर अपनी पोजीशन को 1st, 2nd या 3rd पर कायम रखते हैं तो उन खिलाड़ियों को क्रिएटर की तरह से महंगे इनाम और डायमंड्स प्रदान किया जाता है।


2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स

youtube-cover

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स एक प्लेटफॉर्म है जहां पर गेमर्स उनके ओपिनियन को सबमिट कर सकते हैं। उसके बाद में गेमर्स को सर्वे पुरे करने पड़ते हैं, जिसके बदले में गूगल प्ले क्रेडिट प्राप्त होता है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ढेर सारे गूगल प्ले क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।


1) फ्री फायर एडवांस सर्वर

youtube-cover

Free Fire Max में हर अपडेट को इन-गेम जोड़ने से पहले प्लेयर्स को फ्री फायर का एडवांस सर्वर प्रदान किया जाता है। इस सर्वर में अगर गेमर्स उनकी पूरा प्रयास करते हैं और इन-गेम ग्लिच और बग्स मिलते हैं। अगर गेमर्स इन सभी परेशानियों को खोजते हैं। उसके बाद में खिलाड़ी को मुफ्त में कीमत डायमंड्स और आइटम प्रदान किए जाते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now