Garena Free Fire में नवम्बर 2021 के लिए 5 लिजेंड्री इमोट्स 

Garena Free Fire में नवम्बर 2021 के लिए 5 लिजेंड्री इमोट्स
Garena Free Fire में नवम्बर 2021 के लिए 5 लिजेंड्री इमोट्स

Free Fire में इमोट्स का विकल्प सबसे आकर्षक है। मैच में बूयाह प्राप्त करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। फ्री फायर के डेवेल्पर्स ने इमोट्स में उपयोग किया गया एनिमेशन अलग-अलग है। क्योंकि, आसान इमोट्स में VFX होता है और लिजेंड्री इमोट्स आकर्षक प्रभाव होता है। इसलिए, इन-गेम लिजेंड्री इमोट्स की कीमत सबसे ज्यादा होती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में नवम्बर 2021 के लिए 5 लिजेंड्री इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं।


Garena Free Fire में नवम्बर 2021 के लिए 5 लिजेंड्री इमोट्स

#1 - Selfie

Selfie इमोट (Image Via Garena)
Selfie इमोट (Image Via Garena)

विवरण:

लेकिन सबसे पहले, मुझे सेल्फी लेने दो

Free Fire के डेवेल्पर्स ने इन-गेम Selfie इमोट को दिसम्बर 2019 में पेश किया गया था। ये एक लिजेंड्री इमोट है। सेल्फी लेते समय इसका एनीमेशन काफी आकर्षक दिखाई देता है। इस इमोट का उपयोग बूयाह होने के बाद कर सकते हैं।


#2 - Tea Time

Tea Time इमोट (Image Via Free Fire)
Tea Time इमोट (Image Via Free Fire)

विवरण:

हेडशॉट मारने के बाद चाय पीकर आराम करें

Free Fire में Tea Time खतरनाक लिजेंड्री इमोट है जिसका एनीमेशन खिलाड़ियों को आकर्षक करता है। इसका फीचर टेबल पर चाय सर्व करता है।


#3 - Power of Money

Power of Money इमोट (Image Via Free Fire)
Power of Money इमोट (Image Via Free Fire)

विवरण:

पैसा ही ताकत है

Free Fire में Power of Money स्टाइलिश लिजेंड्री इमोट है। इस इमोट का एनीमेशन मैदान पर हाथ में दो गन्स लिए आता है।


#4 - Ground Punch

Ground Punch इमोट (Image Via Free Fire)
Ground Punch इमोट (Image Via Free Fire)

विवरण:

क्या यह भूकंप है।

Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने 2021 में पार्टी इवेंट के दौरान Ground Punch इमोट के पेश किया था , जिसे काफी कम कीमत के दौरान खिलाड़ियों को परचेस किया था। इन-गेम Ground Punsh इमोट Cobra इमोट की तरह है। हालांकि, इसके पंच एनीमेशन में मैदान पर पर्पल कलर में साफ का इफेक्ट आता है जो खिलाड़ियों को आकर्षक करता है।


#5 - Make it Rain

Make It Rain इमोट (Image Via Free Fire)
Make It Rain इमोट (Image Via Free Fire)

विवरण:

इस इमोट को अपने विरोधियों के सामने करें

Garena Free Fire में Make it Rain आकर्षक इमोट है। ये मैदान पर खुद पर पैसे की बारिश करता है जो खिलाड़ियों को प्रभावित करता है।

नोट: इस लिस्ट में मौजूद इमोट्स किसी विशेष सूचि को नहीं दर्शाती है, ये राइटर के आधार पर मौजूद है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications