Garena Free Fire खिलाड़ियों को यूनिक फीचर्स प्रदान करता है। जैसे ताकतवर कैरेक्टर्स, पेट्स, और बचने के लिए ग्लू वॉल, स्मोक और ग्रेनेड आदि। ग्लू वॉल सभी खिलाड़ी खरीदना चाहते हैं क्योंकि यह दुश्मनो के सामने वॉल बना देता है, जिसका उपयोग करके खिलाड़ी हीलिंग कर सकता है। गेम के अंदर कई सारे ग्लू वॉल स्किन्स मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर 5 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स के विकल्प बताने वाले हैं।
Free Fire के अदंर 5 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स के विकल्प
#1 - शैमरॉक एक्सप्लोशन
इस समय गेम के अंदर शैमरॉक एक्सप्लोशन स्किन काफी ज्यादा फेमस है, जिसे Ramadan टॉप-अप इवेंट के माध्यम से जोड़ा गया था। यह ग्रीन कलर की स्किन है जिसे 200 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में उपलब्ध 5 सबसे बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स
#2 - हायाटो द गार्डियन
Free Fire के अंदर हायाटो द गार्डियन खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प है, जिसे कलेक्शन में समुराई इवेंट के दौरान जोड़ा गया था। इस ग्लू वॉल स्किन को 200 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
#3 - गेट
Free Fire के अंदर गेट स्किन खिलाड़ियों को काफी पसंद है। यह रेड कलर की स्किन है जिस पर एक खतरनाक लोगों बनाया हुआ है। इस स्किन को शार्क टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था जिसे कलेक्शन से 500 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
#4 - डेथ ऑफ गार्डियन
गेम के अंदर डेथ ऑफ गार्डियन स्किन सभी से अलग है। यह स्किन लबाई-चौड़ाई में काफी अच्छी है जो दुश्मन से फाइट करने पर अच्छे से कवर बना सकते हैं। यह स्किन खिलाड़ियों के लिए अच्छा विकल्प है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Dasha कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्प
#5 - लीजेंड
Free Fire के अदंर लीजेंड स्किन को कुछ समय पहले टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था। यह स्किन खिलाड़ियों के लिए स्टोर सेक्शन में 500 डायमंड्स में उपलब्ध है।
यह ग्लू वॉल स्किन्स राइटर के आधार पर चुनी गई है। लेकिन, खिलाड़ियों के लिए गेम के अंदर और भी विकल्प मौजूद है जिन्हें उपयोग कर सकते हैं