Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप: जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) गेम की दो प्रीमियम करेंसी हैं, जिसमें डायमंड्स और गोल्ड कोइंस शामिल हैं। आप डायमंड्स का इस्तेमाल करके क्रेट ओपनिंग और बूयाह पास खरीद सकते हैं। डायमंड्स को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इंटरनेट पर ढेरों विकल्प मिल जाते हैं, जो डायमंड्स का टॉप-अप प्रदान करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का टॉप-अप करने को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

(नोट: Free Fire India की वापसी भारत में बहुत जल्द देखने को मिलेगी।)


Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप: जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी

डायमंड्स का टॉप-अप (Image via Garena)
डायमंड्स का टॉप-अप (Image via Garena)

Free Fire MAX में खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप सेंटर मिल जाता है, जिसका उपयोग करके आवश्यकता के आधार पर डायमंड्स को खरीद सकते हैं। हालांकि, इंटरनटे पर खिलाड़ियों को अनेक वेबसाइट्स और जीपीटी एप्लिकेशन के विकल्प मिल जाते हैं, लेकिन यह तरीके फर्जी होते हैं। हालांकि, इन-गेम टॉप-अप सेंटर सबसे भरोसेमंद और करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला तरीका है। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को गेम को खोलना पड़ेगा।

स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी। स्क्रीन पर ऊपर की ओर मौजूद डायमंड वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर टॉप-अप सेंटर खुल जाएगा। अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प देखने को मिल जाएंगे:

  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

स्टेप 4: अपनी पसंद के अनुसार डायमंड्स टॉप-अप का चयन करना होगा। कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करना होगा।

पेमेंट होने के तुरंत बाद डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे। प्लेयर्स आयटम्स और रिवॉर्ड्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment