Free Fire Max के डेवेलपर ने भारतीय सर्वर पर गरेना के डेवेलपर ने बैटल इन स्टाइल टॉप-अप इवेंट को शामिल किया गया है। इस इवेंट में अनोखे और आकर्षित इनाम को शामिल किया गया है। गेमर्स अपनी इच्छा के अनुसार स्टोर सेक्शन से इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। आइटम और इनाम को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। गेम के अंदर इमोट्स, ग्लू वॉल, ऑउटफिट और अन्य इनाम आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Digi Smiley बैकपैक और Mischief पिक्सेल लूट बॉक्स बताने वाले हैं।
Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं Digi Smiley बैकपैक और Mischief पिक्सेल लूट बॉक्स
Free Fire Max में बैटल इन स्टाइल टॉप-अप इवेंट को गेम के अंदर 26 जुलाई 2022 को शामिल किया गया था। ये गेम के अंदर 31 जुलाई 2022 तक चलने वाला है। प्लेयर्स इस इवेंट से रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं। प्लेयर्स को इस इवेंट से इनाम को प्राप्त करने के लिए टॉप-अप करना पड़ता है। यहां पर प्रत्येक इनाम और उसकी कीमत दी गई है:
- 100 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त AC80 – Digital Dasher
- 200 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त – Mischief Pixel Loot Box
- 500 डायमंड्स खरीदने पर मुफ्त – Digi Smiley Backpack
Free Fire Max में 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके आसानी से सभी इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। ये टॉप-अप इन-गेम सेंटर में जाकर करना होगा।
Free Fire Max में डायमंड्स खरीदकर मुफ्त इनाम कैसे प्राप्त करें?
फ्री फायर मैक्स में फ्री डायमंड्स पाने के लिए यहां पर स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें।
स्टेप 1: प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करें। उसके बाद में लेफ्ट साइड डायमंड बटन पर टच करें।
स्टेप 2: गेमिंग स्क्रीन पर प्लेयर्स को डायमंड्स के टॉप-अप दिख जाएंगे।
- 100 डायमंड्स – ₹100 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स – ₹250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स – ₹400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स – ₹800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स – ₹1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स – ₹4000 भारतीय रूपये
स्टेप 3: कीमत के अनुसार पेमेंट करें। पेमेंट होने के बाद डायमंड्स एकाउंट में जुड़ जाएंगे।
स्टेप 4: उसके बाद बैटल इन स्टाइल में जाकर राइट साइड आइटम पर टच करके इनाम को कलेक्ट करें।