Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास वेबसाइट्स 

डायमंड्स टॉप-अप (Image Credit ; Garena)
डायमंड्स टॉप-अप (Image Credit ; Garena)

Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर मैक्स को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम प्रदान करते रहते हैं। जैसे गन स्किन, पेट्स, इमोट्स, ऑउटफिट, एलीट पसस और एलीट बंडल आदि। इन महंगे इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है।

हालांकि, डायमंड्स खरीदने के लिए खिलाड़ियों को इंटरनेट पर अनेक विकल्प बताए जाते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास वेबसाइट्स बताने वाले हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खास वेबसाइट्स

youtube-cover

डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए खिलाड़ियों को इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट के विकल्प मौजूद है। हालांकि, Games Kharido सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। हालांकि, गेमर्स सोशल मिडिया एकाउंट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। ये वेबसाइट खिलाड़ियों को अनेक टॉप-अप विकल्प प्रदान करती है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को Facebook और Player ID का विकल्प दिख जाएगा।

स्टेप 3: गेमर्स अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी टॉप-अप का चयन करके डायमंड्स को खरीद सकते हैं।

स्टेप 4: टॉप-अप का चयन करने के बाद खिलाड़ियों को कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करना पड़ेगा। पेमेंट होने के बाद खिलाड़ियों को Free Fire Max में डायमंड्स मिल जाएंगे।

  • 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये
  • 310 डायमंड्स - 250 भारतीय रूपये
  • 520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये
  • 1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये
  • 2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये
  • 5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपये
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now