Total Gaming (Ajju Bhai) की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

AjjuBhai की प्रोफाइल (Image via Garena)
AjjuBhai की प्रोफाइल (Image via Garena)

Free Fire Max Stats : Total Gaming भारत के सबसे लोकप्रिय Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने 2018 में गेमिंग करियर की शरूआत की थी। वर्तमान में Total Gaming के आधिकारिक चैनल पर 34.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। उनके 7 अन्य चैनल है जिन्हें दर्शक काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं।

खैर, इस आर्टिकल में हम Total Gaming की फ्री फायर मैक्स ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य डिटेल्स बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Total Gaming की Free Fire Max ID क्या है?

Total Gaming की Free Fire Max ID 451012596 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image va Garena)
करियर स्टैट्स (Image va Garena)

Total Gaming ने फ्री फायर मैक्स में 12919 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 3078 जीत मिली हैं। इस दौरान 50052 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1838 मैच खेले हैं और उन्हें 358 में जीत मिली है। उन्होंने 7314 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 1051 मैच खेलकर 95 जीत प्राप्त की है। उन्होंने 2690 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है।


रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

Total Gaming ने फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 4 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1 जीत मिली हैं। इस दौरान 31 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 10.33 का है। उनके डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है।

नोट : Total Gaming के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Total Gaming ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 34.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है।

इस यूट्यूबर के वीडियोस को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा गया है। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports