Total Gaming (Ajjubhai) ने सालों के इंतजार के बाद आखिर अपना चेहरा दिखाया, जबरदस्त वीडियो पोस्ट करके जीता फैंस का दिल

Ajjubhai (Image via Total Gaming)
Ajjubhai (Image via Total Gaming)

Free Fire MAX: भारत के प्रसिद्ध गेमिंग युट्यूबर Total Gaming उर्फ Ajju Bhai ने हाल में अपना चेहरा दिखा दिया है। वो पिछले 5 साल से यूट्यूब पर वीडियो डाल रहे हैं और इसी बीच उनके चैनल पर 37 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। उन्होंने शुरुआत से ही अपना चेहरा नहीं दिखाया था और हमेशा से ही लोग उनका चेहरा देखना चाहते थे।

वो कई बार फैंस को फेस रिवील के नाम पर प्रैंक कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने असल जीवन में अपना चेहरा दिखा दिया। 30 दिसंबर 2023, यानी आज सुबह 9:30 को Ajjubhai ने अपने चैनल पर 4 मिनट, 23 सेकेंड्स की एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने अपना चेहरा दिखाया और नाम का भी खुलासा किया।

उनका असली नाम Ajendra Variya है। उन्हें अपनी फेस रिवील वीडियो पर काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। वीडियो अपलोड होने के बाद से 1 लाख 40 कमेंट्स आ चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर दिया है।

Free Fire MAX के फेमस युट्यूबर Total Gaming की फेस रिवील वीडियो को 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ सिर्फ तीन घंटे के अंदर मिल गए

youtube-cover

वीडियो के कैप्शन द्वारा Ajjubhai ने बताया,

"आज का दिन काफी ज्यादा खास है क्योंकि मैं, अजेंद्र वरिया इस वीडियो में अपना चेहरा दिखाने वाला हूं। मैं आपको मेरी गेमिंग की दुनिया में एक सफर पर लेकर जाने वाला हूं। आपका सपोर्ट मेरे लिए सबकुछ है और मैं आप लोगों के बिना इतनी दूर नहीं आ पाता। हां, मैं थोड़ा घबराया हुआ था लेकिन मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं। मेरे साथ इस सफर पर बने रहने के लिए धन्यवाद।"

Desi Gamers और Rawknee Games समेत कई सारे युट्यूबर्स ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया दी है।

Total Gaming कौन है?

Total Gaming, असल में गुजरात में रहते हैं और वो अपने चैनल पर ज्यादातर Free Fire MAX के गेमप्ले की वीडियो डालते हैं। उनके 6 अलग-अलग चैनल्स हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now