Total Gaming (Ajjubhai) vs Desi Gamer (Amitbhai) : Free Fire Max में किसके स्टैट्स बढ़िया है?

Total Gaming (Ajjubhai) vs Desi Gamer (Amitbhai) की प्रोफाइल
Total Gaming (Ajjubhai) vs Desi Gamer (Amitbhai) की प्रोफाइल

Ajjubhai vs Amitbhai : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम की स्ट्रीम हजारों की संख्या में प्लेयर्स के द्वारा की जाती है। मौजूदा समय में AjjuBhai और Amitbhai सबसे जाने माने कंटेंट क्रिएटर है, और इन दोनों यूट्यूबर को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा जाता है।

Ad

AjjuBhai के आधिकारिक चैनल पर 34.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। Amitbhai के आधिकारिक चैनल पर 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम AjjuBhai vsAmitbhai : फ्री फायर मैक्स में किसके स्टैट्स बेहतर है, बताने वाले हैं।

नोट : वर्तमान में फ्री फायर भारत में सरकार के द्वारा बैन किया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं।


AjjuBhai (Total Gaming) की Free Fire ID और स्टैट्स

AjjuBhai की Free Fire ID 451012596 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

AjjuBhai ने फ्री फायर मैक्स में 12920 स्क्वाड मैच खेलकर 3078 में जीत हासिल की है। उन्होंने 50056 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1838 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 358 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7314 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1051 मैच खेलकर 95 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 2690 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है।

Ad

Amitbhai की Free Fire ID और स्टैट्स

Amitbhai की Free Fire ID 206746194 है।

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)
करियर स्टैट्स (Image Credit : Garena)

Amitbhai ने फ्री फायर मैक्स में 9711 स्क्वाड मैच खेलकर 2671 में जीत हासिल की है। उन्होंने 27100 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.85 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 5217 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 865 में जीत हासिल की है। उन्होंने 14399 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.31 का है। उन्होंने सोलो मोड में 4136 मैच खेलकर 261 में जीत हासिल की है। इसके अलावा 9897 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.62 का है।

Ad

Total Gaming (Ajjubhai) vs Desi Gamer (Amitbhai) के स्टैट्स की तुलना में किसके स्टैट्स बढ़िया है?

AjjubhaiAmitbhai
मैच के प्रकारसोलोडुओस्क्वाडसोलोडुओस्क्वाड
मैच की संख्या1051183812920410151569676
जीत9535830783588592656
जीत प्रतिशत9.03%19.47%23.82%8.72%16.66%27.44%
किल्स269073145005697741421326939
K/D रेश्यो2.814.94.092.613.313.84

दोनों के स्टैट्स की तुलना की जाए, तो Ajjubhai का K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत Amitbhai से सोलो और डुओ मोड में अच्छा है। हालांकि, स्क्वाड मैचों में Total Gaming का जीत प्रतिशत ज्यादा है। वो Desi Gamers का K/D रेश्यो ज्यादा अच्छा है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications