LEAK : Free Fire Max में लक रॉयल के अंदर लगातार न्यू सेक्शन जोड़े जाते हैं। हर दिन डेवेलपर न्यू इवेंट के साथ में कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम्स को प्रस्तुत करते हैं। हालांकि, फ्री फायर मैक्स में आने वाले इवेंट की जानकारी प्रसिद्ध डेटा माइनर के अनुसार पहले ही मिल जाती है। फ़िलहाल में maaxleakersofc ने उनके आधिकारिक अकाउंट पर TRAP-थीम इवेंट को लीक किया है। हालांकि, ये लीक खिलाड़ियों को डेटा माइनर के अनुसार मिली है। गेमर्स को इवेंट भारत और बांग्लादेश सर्वर पर देखने को मिलेगा। ये इवेंट 7 जुलाई से एक सप्ताह तक चलने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में TRAP इवेंट लीक हुआ : शुरू होने की तारीख, सर्वर और रिवार्ड्स के समेत अन्य जानकारी नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में TRAP इवेंट लीक हुआ : शुरू होने की तारीख, सर्वर और रिवार्ड्स के समेत अन्य जानकारी View this post on Instagram Instagram Postइंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर TRAP-थीम लक रॉयल का वीडियो अपलोड हुआ है। इसमें एक्सक्लूसिव कॉस्मेटिक आइटम और फीचर मिलेंगे। इस इवेंट के प्राइज पूल के कुछ रिवार्ड्स भी लीक हुए हैं:T.R.A.P Chromablack बंडल T.R.A.P Chromawhite बंडलT.R.A.P Alpha बंडलT.R.A.P Primo बंडलआने वाले लक रॉयल में स्पिन के सेक्शन पर नजर डालते हैं। हाल में चल रहे रिंग लक रॉयल में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स होगी। उसी तक खिलाड़ियों को आने वाले लक रॉयल में भी देखने को मिल सकती है। प्राइज पूल से इनाम प्राप्त करने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। उस दौरान खिलाड़ियों को रैंडम इनाम और टोकंस मिलेंगे। खिलाड़ियों को लक रॉयल में अनगिनत आधार पर डायमंड्स का खर्च करना पड़ता है। उसके बाद में जाकर प्राइज पूल से रिवार्ड्स मिलते हैं। गेमर्स इवेंट आने के बाद में रिवार्ड्स को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। ये जानकारी लीक के अनुसार दी गई है।