Garena Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम के अंदर यूनिक और खास चीजों के विकल्प मौजूद है। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, कस्टम बडंल, पेट्स, एलीट पास और एलीट बंडल आदि।
ये सभी गेम के कॉस्मेटिक आइटम है। इन इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, हर कोई डायमंड्स नहीं खरीद सकता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने के भरोसेमंद तरीके बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने के भरोसेमंद तरीके
गरेना फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में पाने के लिए खिलाड़ियों को अनेक तरीके खोजते पड़ते हैं। इसके आलावा खिलाड़ियों को भरोसेमंद तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि, अगर थोर्ड़ पार्टी और फर्जी एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं तो गरेना आईडी को बैन कर देता है। नीचे उपलब्ध तरीकों की मदद से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

Garena Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे फायदेमंद और बढ़िया विकल्प है। गेमर्स इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्तमान में इस एप्लिकेशन को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप में ऑनलाइन सर्वे और अन्य टास्क को पूरा करना पड़ता है। इन सभी को पूरा करके क्रेडिट्स और रिवॉर्ड मिलते हैं। इनकी मदद से मुफ्त डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
2) बूयाह

गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए बूयाह एप्लिकेशन सबसे खास है। इस ऐप का उपयोग करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। गेमर्स बूयाह एप्लिकेशन में वीडयो और लाइव स्ट्रीम देखकर रिवॉर्ड और डायमंड्स को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।