Free Fire के बड़े क्रिएटर ने किया दावा, जल्द ही गेम की भारत में वापसी के दिए संकेत

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire कुछ महीनों पहले बैन हुआ था और हर कोई वापसी का इंतजार कर रहा है। हाल ही में एक प्रसिद्ध क्रिएटर ने दावा किया है कि जल्द ही भारत में Free Fire वापसी करेगा और एक नया लुक लेकर आएगा।


TSG Ritik ने Free Fire के नए लोगो के बारे में की बात, जल्द ही होगा रिलीज

उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट (Image via Instagram)
उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट (Image via Instagram)

हाल ही में एक इवेंट के आयोजन के बाद फैंस के मन में काफी ज्यादा उत्साह बढ़ गया है। TSG Ritik ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बड़ी बात कही:

“Free Fire जल्द ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर नए लोगो और अन्य अलग चीज़ों के साथ उपलब्ध होगा।”

उन्होंने पहले Garena की नई ब्रांडिंग के बारे में बात की थी। खैर, डेवलपर्स ने इसपर बताया:

“यह लोगो स्टाइल दिखाने के साथ गेम में हो रही लड़ाइयों के लिए जरुरी ताकत को बढ़ाता है।”

नए लोगो के साथ फैंस से फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और लग रहा है कि इससे गेम में भी काफी ज्यादा फर्क पड़ने वाला है।

आप यहां बदलाव की जानकारी ले सकते हैं (Image via Garena)
आप यहां बदलाव की जानकारी ले सकते हैं (Image via Garena)

इस चीज़ के अलावा अन्य चीज़ों को लेकर भी अगले कुछ हफ्तों में बदलाव देखने को मिलेगा:

  • ब्रांड के ग्राफिक्स से इंस्पायर्ड नया लोगो और UI
  • नया फोन “Garena Free Fire” जिसे अकीरा कोबायाशी ने साथ मिलकर बनाया है

Garena के प्रोड्यूसर हारोल्ड टीओ ने यह कहा:

“पूरी दुनिया में हमारी कम्युनिटी हमेसाह ही Free Fire में हो हर बदलाव के साथ खड़ी रही है। ब्रांड में इस बदलाव के साथ हम उम्मीद करेंगे कि यह Free Fire में एक अनोखा स्टाइल लेकर आएगा जिससे यह गेम का ज्यादा आनंद लिया जा सकता है और अनुभव बेहतर होगा। नया लोगो सिर्फ नए लुक का हिस्सा है और हम आने वाले हफ्तों में अन्य जबरदस्त अपडेट्स की जानकारी देने का इंतजार नहीं कर सकते।"

Free Fire के OB35 एडवांस सर्वर की शुरुआत कुछ हफ्तों में होगी। फैंस उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करके आने वाली जानकारी ले सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports