Free Fire के ढेरों शानदार कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। Two Side Gamers को काफी पसंद किया जाता है। असल में इस चैनल पर ऋतिक जैन (TSG Ritik) और जैश धोखा (TSG Jash) कमा करते हैं और उनके चैनल पर 11.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम TSG Ritik की Free Fire MAX ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।
TSG Ritik की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
TSG Ritik की Free Fire MAX ID 124975352 है। यह रहने उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
TSG Ritik ने 12752 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 2369 में जीत दर्ज की है। वो 28774 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.77 का है। 2377 डुओ मैचों में से उन्होंने 260 में जीत हासिल की है। वो 4544 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.15 का है। TSG Ritik ने 945 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 69 में जीत मिली है। वो 2031 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का है।
रैंक स्टैट्स
TSG Ritik ने इस सीजन के 22 रैंक मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने दो में जीत मिली है। वो 97 किल्स कर चुके हैं और इस दौरान उनका K/D रेश्यो 4.85 का है। अभी तक उन्होंने कोई सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है।
नोट: TSG Ritik के स्टैट्स समय के साथ जरूर बदल सकते हैं।
यूट्यूब चैनल
दोनों ने Two Side Gamers चैनल की शुरुआत अक्टूबर 2018 में की थी। वो 1700 वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 1.949 बिलियन व्यूज हैं। वो अपने चैनल पर अलग-अलग तरह की वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस का लगातार मनोरंजन करते रहते हैं। साथ ही उनकी एक ईस्पोर्ट्स टीम भी है।