Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। Ujjain Gang काफी शानदार यूट्यूबर हैं और वो अपने चैनल पर बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। वो लगातार वीडियो भी पोस्ट करते हैं और एक्टिव रहने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Ujjain Gang की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Ujjain Gang की Free Fire MAX ID 1609605325 है और वो 66 लेवल हैं। उनका IGN UN-G AMAN है और वो Ujjain Gang गिल्ड के लीडर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Ujjain Gang ने अभी तक स्क्वाड मोड में 2618 मैच खेले हैं और उन्हें 434 में जीत मिली है। वो 7531 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.45 का है। डुओ मोड में 881 मैच खेलते हुए 116 में उनको जीत मिली है। वो 1662 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.17 का है। Ujjain Gang ने 2165 सोलो मैच खेलते हुए 75 जीते हैं। वो 2730 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.31 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 4 सितंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव संभव है। ध्यान रखें कि Ujjain Gang ने मौजूदा रैंक सीजन में कोई मैच नहीं खेला है।)
यूट्यूब चैनल
Ujjain Gang चैनल पर पहली वीडियो तीन साल पहले डाली थी और इसके बाद से वो काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने चैनल पर लॉन्ग फॉर्म वीडियो डालने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है और वो शॉर्ट वीडियो पोस्ट भी करते हैं। Ujjain Gaing चैनल पर कोई लाइव स्ट्रीम नहीं होती है। उनके चैनल पर इस समय 1.83 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 540 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।