Free Fire MAX कई लोगों के फोन में लैग होता है और कई लोग इससे परेशान रहते हैं। ऐसे में GFX टूल्स को बहुत लोग इस्तेमाल करना शुरु करते हैं। इससे जरूर कुछ हट तक फायदा देखने को मिलता है। हालांकि, इससे अकाउंट बैन होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में हम GFX टूल्स को लेकर ही बात करेंगे।
Free Fire MAX में GFX टूल्स से अकाउंट बैन होता है या नहीं?
Garena अपने गेम और चीटिंग को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट है। ऐसे में गेम में ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी रहती है। Garena की Anti-Hack Operations टीम ने साफ तौर पर बताया है कि किसी भी ऐसे टूल का इस्तेमाल करना, जो Free Fire MAX के डेवलपर्स ने नहीं बनाया है, चीटिंग के अंतर्गत आता है। ऐसे में आपका अकाउंट खतरे में रह सकता है।
GFX टूल्स असल में थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर है और इन्हें Garena ने रिलीज नहीं किया है। ऐसे में GFX टूल को इस्तेमाल करके गेम की क्वालिटी को बढ़ाना असल में पॉलिसी के खिलाफ है। इससे अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है। डेवलपर्स ने इस चीज़ के बारे में साफ तौर पर अपनी टर्म्स और कंडीशंस में बताया है।
Free Fire MAX की डेवलपर्स टीम अच्छी है। वो आसानी से GFX टूल्स और बूस्टर्स को पकड़ लेते हैं। इससे हैक्स, मोड और क्लाइंट ऐप्स आसानी से पकड़े जाते है। GFX टूल्स के बजाय आप गेम की सेटिंग्स को कम करके और रैम को थोड़ा खाली करके लैग के बिना Free Fire MAX का आनंद ले सकते हैं। यह एक सेफ तरीका है। साथ ही अच्छे ग्राफिक्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन भी सही चाहिए। इससे बहुत चीज़ों पर असर पड़ता है।