Guide : Free Fire Max को गरेना के डेवेलपर ने बनाया है जिसे 111 डॉट्स स्टूडियो के नाम से जानते हैं। ये ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला मल्टीप्लयेर बैटल रॉयल गेम है। ये रैंक सिस्टम पर आधारित गेम है जो बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
फ्री फायर मैक्स में गेमिंग अनुभव को बड़ा सकते हैं। इसमें प्रभावित करने वाला ग्राफिक्स, असली साउंड, प्रभावशाली फीचर्स, फ्रेम रेट, कंट्रोल, इन-गेम साउंड, वॉइस चैट और डिस्प्ले सेटिंग को डिवाइस के आधार पर बदल सकते हैं।
Free Fire Max में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए अनोखी सेटिंग्स का उपयोग करें
1) ग्राफ़िक्स
गेमर्स प्रदर्शन के आधार पर ग्राफिक्स सेटिंग को बदल सकते हैं। क्योंकि, अगर कमजोर डिवाइस रहा तो प्रदर्शन में दिक्कत आ सकती है। खिलाड़ियों को "Ultra" और "Max" विसुअल और "Smooth" और "Balanced" प्रदर्शन के लिए सेट करें।
2) फ्रेम रेट
गेमर्स फ्रेम रेट को "Ultra" और "Extreme" सेट कर सकते हैं। ये गेमप्ले को स्मूथ बनाने का कार्य करती है। ये सेटिंग जरूरी होती है।
3) कंट्रोल सेटिंग
गेमर्स सेंसिटिविटी सेटिंग और कंट्रोल ले-आउट को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा जाइरोस्कोप कंट्रोल को भी सेट कर सकते हैं। इसकी मदद से कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं।
4) इन-गेम साउंड
Free Fire Max में गेमर्स साउंड सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। जैसे वॉल्यूम और बैलेंस आदि। ये साउंड सेटिंग गेम खेलने पर अलग-अलग प्रकार के इफ़ेक्ट प्रदान करती है। लड़ाई करने पर साउंड सेटिंग फायदेमंद होती है।
5) वॉइस चैट
इसकी जरूरत नहीं है तो इस विकल्प को बंद करें। अगर दूसरे टीममेट्स प्लेयर्स से परेशान हो रहे हैं तो इस विकल्प का इस्तेमाल नहीं करें। डिसेबल करने पर वॉइस चैट बंद हो जाएगी।
6) डिस्प्ले सेटिंग्स
Free Fire Max में गेमर्स डिस्प्ले सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। रेसोलुशन रेश्यो को कम-ज्यादा करें। ये रेसोलुशन मैच खेलने पर फायदेमंद होती है।