Free Fire में फीचर्स के साथ-साथ ढेर सारे आइटम्स है। जैसे गन स्किन्स, पेट्स, कैरेक्टर्स, और ऑउटफिट आदि। Free Fire गेम के अदंर इन सभी आइटम्स को खरीदने की इच्छा होती है। हालांकि ये सभी इनाम और आइटम्स काफी महंगे मिलते हैं, जिन्हें इन-गेम प्रीमियम करेंसी डायमंड्स का उपयोग करके खरीदना पड़ता है।
डायमंड्स का टॉप-अप करने के कई तरीके उपलब्ध है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire ID का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire ID का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
1) इन-गेम
Free Fire में इन-गेम टॉप-अप सेंटर का इस्तेमला करके डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं, नीचे स्टेप्स मौजूद है:
स्टेप 1: Free Fire गेम चालू करें, और ऊपर की तरफ डायमंड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर ढेर सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प मिल जाएंगे।
स्टेप 3: खिलाड़ी अपनी पसंद के अनुसार किसी भी डायमंड पैक का चयन करके खरीद सकता है।
स्टेप 4: कीमत के अनुसार पेमेंट करें, खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
- 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स - 250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपये
2) Codashop
Codashop डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट है। इस वेबसाइट से डायमंड्स खरीदने के लिए कोई लॉगिन और रजिस्टर नहीं करना पड़ता है। इस वेबसाइट पर डायरेक्ट डायमंड्स प्राप्त किये जा सकते हैं, सिर्फ Free Fire ID का उपयोग करके नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद नीचे की तरफ Free Fire पर क्लिक करें।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में Free Fire ID पेस्ट करें, नीचे की तरफ डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करके पेमेंट करें। थोड़ी समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स का ट्रांसफर कर दिया जाएगा।