Free Fire में ऐसे कई सारे खास आइटम्स मौजूद है, जो खिलाड़ियों को प्रभावित करते हैं। जैसे स्किन्स, कैरेक्टर्स और कैरेक्टर बंडल्स आदि। इन सभी इनाम और आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स का उपयोग करके खरीदना पड़ता है।
इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट्स Games Kharido 80 भारतीय रूपये में 100 डायमंड्स प्रदान करती है। डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। परंतु, कुछ प्लेयर्स थर्ड पार्टी तरीकों का उपयोग करके डायमंड्स खरीदने लग जाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड ऐप के बारे कुछ खास जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड ऐप का उपयोग करने पर खिलाड़ी के एकाउंट को हो सकता है नुकसान
Free Fire के अंदर कई सारे प्लेयर्स अनलिमिटेड डायमंड्स मोड ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा इन थर्ड पार्टी ऐप्स के कई सारे वीडियोस यूट्यूब पर डले हैं, जो इन-गेम मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करने का दावा देते हैं। परंतु, Garena Free Fire के डेवेल्पर्स के अनुसार इन ऐप्स का यूज करके डायमंड्स प्राप्त करना गैरकानूनी है, जिससे खिलाड़ी का Free Fire एकाउंट बैन हो सकता है।
Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड ऐप खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये प्लेयर की Free Fire ID को लॉगिन करवाता है, उसके बाद प्लेयर को कुछ ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं। उन ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद प्लेयर के एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाते हैं। लेकिन अनलिमिटेड डायमंड्स मोड ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करके कोई प्लेयर्स इन-गेम मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करता है तो खिलाड़ी का Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।
Free Fire में इन थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना गैरकानूनी है, जिससे उनका डेटा भी लिक होता है, इसलिए सभी प्लेयर्स लीगल तरीकों का इस्तेमाल करके डायमंड्स का टॉप-अप करें। जैसे Games Kharido, Codashop और SEAGM आदि। ये वेबसाइट्स खिलाड़ियों को काफी अच्छे डायमंड्स टॉप-अप प्रदान करती है।